Current Affairs for Competitive Examinations
करंट अफेयर वर्तमान घटनाएं - मुख्य सवाल जवाब
The
site http://successinexamination.blogspot.com is full of content for preparing the examinations. History, Hindi, English, Current
Affairs, General
Knowledge, Child
Development and Pedagogy, and Social
Studies. The success depends upon the updated knowledge of the topics
prescribed in the syllabus of the paper. The content on this site is regularly
updated by adding new content and deleting outdated content.
🔻 November 2021 Current Affairs ✅
1. किस देश ने कोरोना संक्रमण के उपचार में उपयोगी मानी जा रही मर्क की एंटी-वायरल गोली को मंजूरी दे दी है ?
Ans. ब्रिटेन
2. तेजी से चुनौतीपूर्ण व्यापार और कानूनी माहौल के कारण किस कंपनी ने चीन से अपना कारोबार बंद करने की घोषणा की है ?
Ans. याहू इंक
3. किस मंत्रालय और फ्लिपकार्ट ने स्थानीय व्यवसायों को सशक्त बनाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ?
Ans. ग्रामीण विकास मंत्रालय
4. किस देश के उत्तर और दक्षिण द्वीपों को अलग करने वाला कुक जलडमरुमध्य खबरों में रहा है ?
Ans. न्यूजीलैंड
5. किस राज्य सरकार ने दो नई योजनाएं शुरू की हैं ?
Ans. कर्नाटक सरकार
6. भारत और किस देश ने सौर ऊर्जा ग्रिड का अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क लॉन्च किया है ?
Ans. यूके
7. डेमन गलगुट ने अपने किस उपन्यास के लिए बुकर पुरस्कार 2021 जीता है ?
Ans. दु प्रॉमिस
8. BCCI ने किसको भारतीय क्रिकेट पुरुष टीम का मुख्य कोच चुना है ?
Ans. राहुल द्रविड़
9. किस भारतीय को एस्टोनिया में राजदूत के रूप में चुना गया है ?
Ans. अजनीश कुमार
10. किसने सुपरकंप्यूटिंग सुविधा का उद्धाटन किया है ?
Ans. जितेंद्र सिंह
Statue of Unity - स्टैच्यू ऑफ यूनिटी
➡️स्टैच्यू ऑफ यूनिटी किस महापुरुष की प्रतिमा है?
A. सरदार
वल्लभ
भाई
पटेल
➡️स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की नींव कब रखी गई थी?
A. वर्ष
2013 (नरेंद्र
मोदी
जी)
➡️स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की स्थापना कहां की गई -
A. गुजरात
के
नर्मदा
जिले
में
➡️स्टैच्यू ऑफ यूनिटी किस नदी किनारे स्थित है?
A. नर्मदा
➡️स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की ऊंचाई कितनी है?
A. 182 मीटर
(597 फीट)
➡️स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से पहले दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा कौन सी थी?
A. चीन
में
स्थित
महात्मा
बुद्ध
की
प्रतिमा
(ऊंचाई
153 मीटर)
➡️
स्टैच्यू
ऑफ
यूनिटी
प्रतिमा
का
डिजाइन
किसके
द्वारा
तैयार
किया
गया-
A. शिल्पकार
रामसुतार
द्वारा
➡️स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की प्रतिमा किस कंपनी द्वारा बनाई गई-
A. एलएंडटी
(लार्सन
एंड
टूब्रो)
➡️एलएंडटी के चेयरमैन कौन है?
A. एएम
नाइक
➡️स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का अनावरण कब किया गया-
A. 31 अक्टूबर
2018 को
(श्री
नरेंद्र
मोदी)
*************************
अति महत्वपूर्ण सवाल जवाब
One Line Question Answers:
•
जिस
आईआईटी
के
शोधकर्ताओं
ने
पूरी
तरह
भारत
में
विकसित
देश
का
पहला
माइक्रोप्रोसेसर
'शक्ति'
बनाया
है-
आईआईटी-मद्रास
•
केंद्रीय
कैबिनेट
ने
जिस
राज्य
के
नवनिर्मित
झारसुगुडा
एयरपोर्ट
का
नाम
बदलकर
'वीर
सुरेंद्र
साईं
एयरपोर्ट,
झारसुगुडा'
करने
का
फैसला
लिया
है-
ओडिशा
•
रोहित
शर्मा
01 नवम्बर
2018 को
तिरुवनंतपुरम
में
वेस्ट
इंडीज
के
खिलाफ
पांचवें
मैच
के
दौरान
वनडे
इतिहास
में
सबसे
तेज़
जितने
छक्के
लगाने
वाले
खिलाड़ी
बन
गए-200
छक्के
•
वह
देश
जिसने
30 नवम्बर
2018 को
परमाणु
हथियार
ले
जाने
में
सक्षम
स्वदेश
निर्मित
अग्नि-1
बैलिस्टिक
मिसाइल
का
सफलतापूर्वक
रात्रि
परीक्षण
किया-
भारत
•
केंद्रीय
मंत्रिमंडल
ने
हाल
ही
में
आपराधिक
मामलों
में
पारस्परिक
कानूनी
सहायता
पर
भारत
और
जिस
देश
के
बीच
समझौते
को
अपनी
स्वीकृति
दे
दी
है-
मोरक्को
•
भारतीय
क्रिकेट
टीम
के
जिस
पूर्व
कप्तान
को
01 नवम्बर
2018 को
अंतर्राष्ट्रीय
क्रिकेट
में
उनके
उत्कृष्ठ
योगदान
के
लिए
ICC हॉल
ऑफ़
फेम
में
शामिल
किया
गया-
राहुल
द्रविड़
•
भारत
और
अमेरिका
के
बीच
बौद्धिक
सम्पदा
पर
पहली
वार्ता
का
आयोजन
जिस
शहर
में
किया
गया-
नई
दिल्ली
•
विश्व
बैंक
द्वारा
अक्टूबर-2018
में
जारी
ईज
ऑफ
डूइंग
बिजनेस
में
भारत
की
रैंक
है-77
•
केन्द्रीय
मंत्रिमंडल
ने
हाल
ही
में
दक्षिण
कोरिया
और
जिस
देश
के
साथ
पर्यटन
तथा
परिवहन
के
क्षेत्र
में
सहयोग
बढ़ाने
संबंधी
समझौता
ज्ञापन
को
मंजूरी
दी-
रूस
•
वह
बल्लेबाज
जिसने
डिसमिसल
के
मामले
में
पूर्व
दक्षिण
अफ्रीकी
खिलाड़ी
मार्क
बाउचर
को
पछाड़कर
वनडे
इतिहास
में
तीसरे
सबसे
सफल
विकेटकीपर
बन
गए
हैं-
महेंद्र
सिंह
धोनी
•
वह
देश
जिसके
द्वारा
जेडक्यू-1
नामक
पहला
निजी
कम्पनी
का
राकेट
भेजने
का
प्रयास
असफल
हो
गया
है
– चीन
•
वह
संगठन
जिसके
द्वारा
वर्ष
2024 तक
अन्तरिक्ष
में
बच्चे
को
जन्म
देने
को
संभव
बनाने
का
लक्ष्य
निर्धारित
किया
गया
है
- स्पेस
लाइफ
ओरिजिन
•
वह
वैश्विक
संस्था
जिसके
द्वारा
हाल
ही
में
द्वारा
लिविंग
प्लैनेट
रिपोर्ट
2018 जारी
की
गई
– डबल्यूडब्ल्यूएफ
•
जर्नल
नेचर
में
छपे
शोध
के
मुताबिक
दुनियाभर
में
70 प्रतिशत
अनछुआ
वन
क्षेत्र
सिर्फ
जितने
देशों
में
बचा
है-
पांच
•
जितने
बार
के
विश्व
चैंपियन
पंकज
आडवाणी
एशियन
स्नूकर
टूर
खिताब
जीतने
वाले
पहले
भारतीय
बन
गए
हैं-19
•
आईसीसी
ने
भ्रष्टाचार
के
आरोप
के
चलते
जिस
देश
के
गेंदबाज़ी
कोच
नुवान
ज़ोयसा
को
तत्काईल
प्रभाव
से
निलंबित
कर
दिया
है-
श्रीलंका
•
वह
स्थान
जहां
हाल
ही
में
रूस
और
उत्तर
अटलांटिक
संधि
संगठन
(नाटो)
परिषद
की
राजदूत
स्तरीय
बैठक
हुई
– ब्रसेल्स
•
वह
सरकारी
संस्थान
जिसके
वैज्ञानिकों
ने
कम
प्रदूषण
फैलाने
वाले
पटाखे
विकसित
किये
हैं
– सीएसआईआर
•
ग्लोबल
कंसल्टेंसी
फर्म
पीडब्ल्यूसी
की
रिपोर्ट
के
मुताबिक,
भारत
की
जनसंख्या
में
युवा
आबादी
की
वृद्धि
देखते
हुए
अगले
दशक
में
उसे
जिस
देश
की
आबादी
का
5 गुना
रोज़गार
(करीब
10 करोड़)
सृजित
करना
होगा-
ऑस्ट्रेलिया
•
सशस्त्र
सीमा
बल
(एसएसबी)
के
जिस
महानिदेशक
(डीजी)
को
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है- एस.एस. देसवाल
•
वह
स्थान
जहां
गांधीवादी
विचारधारा
व
स्वच्छता
पर
सेमिनार
का
आयोजन
किया
गया
– वर्धा
•
वह
शख्सियत
जिसने
हाल
ही
में
फिल्म
एंड
टेलीविजन
इंस्टीट्यूट
(FTII) के
अध्यक्ष
पद
से
इस्तीतफा
दे
दिया
– अनुपम
खेर
•
इन्होने
हाल
ही
में
गुवाहाटी
उच्च
न्यायालय
के
नए
मुख्य
न्यायाधीश
के
रूप
में
शपथ
ली
– जस्टिस
ए
एस
बोपन्ना
•
वह
देश
जहां
भारत
और
जापान
के
बीच
वार्षिक
द्विपक्षीय
शिखर
सम्मेलन
का
आयोजन
किया
गया
– जापान
•
अमेरिका
के
अतिरिक्त
वह
देश
जो
भारत
के
साथ
टू
प्लस
टू
संवाद
स्थापित
करने
के
लिए
सहमत
हुआ
है
– जापान
•
वह
स्वदेश
निर्मित
बैलिस्टिक
मिसाइल
जिसका
हाल
ही
में
सफलतापूर्वक
रात्रि
परीक्षण
किया
गया
जो
कि
700 किलोमीटर
दूर
तक
लक्ष्य
भेद
सकती
है
– अग्नि-1
•
वह
देश
जिसके
द्वारा
घोषणा
की
गई
कि
वह
दक्षिणी
ध्रुव
में
देश
के
पहले
स्थाई
हवाई
अड्डे
का
निर्माण
करेगा
– चीन
•
वह
स्थान
जहां
भारत
के
सबसे
बड़े
ड्राई
डॉक
का
निर्माण
किया
जायेगा
– कोचीन
•
विश्व
की
सबसे
ऊंची
प्रतिमा
के
रूप
में
सरदार
वल्लभभाई
पटेल
के
स्टैच्यू
ऑफ
यूनिटी
का
अनावरण
हुआ,
इसकी
ऊंचाई
है
– 182 मीटर
•
वह
देश
जिसके
साथ
भारत
द्वारा
''कूल
ईएमएस
सेवा''
शुरू
की
गई
– जापान
•
बांग्लादेश
की
एक
कोर्ट
ने
ज़िया
चैरिटेबल
ट्रस्ट
घोटाले
से
जुड़े
एक
मामले
में
पूर्व
प्रधानमंत्री
खालिदा
ज़िया
की
सज़ा
5 साल
से
बढ़ाकर
जितने
साल
कर
दी
है-10
साल
•
वह
देश
जो
अंतर्राष्ट्रीय
सौर
गठबंधन
के
समझौते
की
पुष्टि
करने
वाला
48वां
देश
बन
गया
है-
जापान
•
जिस
राज्य
के
काजीरंगा
में
सार्वजनिक
स्वास्थ्य
देखभाल
पर
राष्ट्रीय
शिखर
सम्मेलन
शुरू
हुआ-
असम
•
वह
शिपयार्ड
जिसमें
भारत
के
सबसे
बड़े
ड्राई
डॉक
का
निर्माण
किया
जायेगा-
कोचीन
शिपयार्ड
•
विश्व
स्वास्थ्य
संगठन
(डब्ल्यूएचओ)
के
अनुसार
वायु
प्रदूषण
से
हर
साल
जितने
बच्चों
की
मौत
हो
जाती
है
जो
पांच
साल
से
कम
उम्र
के
होते
हैं-6,00,000
•
इन्हें
हाल
ही
में
श्रीलंका
का
नया
प्रधानमंत्री
नियुक्त
किया
गया
है
– महिंदा
राजपक्षे
•
वह
स्थान
जहां
पर
नक्सलियों
द्वारा
दूरदर्शन
की
टीम
पर
हमला
किया
गया
जिसमें
तीन
लोगों
की
मौत
हो
गई
-दंतेवाड़ा
•
फेक
न्यूज़
जांचने
के
लिए
यूनिवर्सिटी
ऑफ
मिशिगन
के
शोधकर्ताओं
द्वारा
बनाया
गया
वेब
आधारित
टूल
- इफ्फी
कोशेंट
•
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
की
जापान
यात्रा
के
दौरान
भारत
और
जापान
के
मध्य
हुए
समझौतों
की
संख्या
– छह
•
वह
यूनिवर्सिटी
जिसने
तेल
और
गैस
पाइपलाइन
के
अंदर
की
स्थिति
की
निगरानी
करने
के
लिए
बेहद
सूक्ष्म
रोबोट
बनाया
है
- मैसेचुसेट्स
इंस्टीट्यूट
ऑफ़
टेक्नोलॉजी
•
अंतर्राष्ट्रीय
वायु
परिवहन
संघ
(IATA) की
रिपोर्ट
के
अनुसार
वर्ष
2024 तक
वह
देश
जो
विश्व
का
तीसरा
सबसे
बड़ा
विमानन
बाज़ार
बन
जायेगा-
भारत
•
एशियाई
हॉकी
चैंपियंस
ट्रॉफी
2018 में
भारत
और
जिस
देश
को
संयुक्त
विजेता
घोषित
किया
गया-
पाकिस्तान
•
बांग्लादेश
की
एक
कोर्ट
ने
विपक्षी
पार्टी
बीएनपी
की
चेयरपर्सन
और
पूर्व
प्रधानमंत्री
खालिदा
ज़िया
को
ज़िया
चैरिटेबल
ट्रस्ट
घोटाला
मामले
में
जितने
साल
जेल
की
सज़ा
सुनाई
है-
सात
साल
•
भारत
ने
संयुक्त
राष्ट्र
के
शान्ति
मिशन
के
लिए
जितने
लाख
डॉलर
का
योगदान
दिया-3
लाख
डॉलर
•
हाल
ही
में
भारत
में
परिवर्तित
सुखोई-30
MKI लड़ाकू
विमान
को
जिस
भारतीय
सेना
में
शामिल
किया
गया-
भारतीय
वायुसेना
•
किसानों
की
आय
जिस
वर्ष
तक
दोगुना
करने
के
लिए
बनी
राज्यपालों
की
समिति
ने
राष्ट्रपति
को
अपनी
रिपोर्ट
दे
दी
है-2022
•
विराट
कोहली
वेस्ट
इंडीज
के
विरुद्ध
एकदिवसीय
क्रिकेट
में
लगातार
जितने
शतक
लगाने
वाले
पहले
भारतीय
क्रिकेटर
बन
गये
हैं-
तीन
•
इन्हें
हाल
ही
में
प्रवर्तन
निदेशालय
का
निदेशक
नियुक्त
किया
गया-
संजय
मिश्रा
•
इन्हें
हाल
ही
में
ब्राज़ील
का
राष्ट्रपति
घोषित
किया
गया
- जेयर
बोलसोनारो
•
ऑक्सफर्ड
यूनिवर्सिटी
और
स्ट्रटीजिक
फोरसाइट
ग्रुप
(SFG) की
रिपोर्ट
में
इस
देश
को
सीरिया
से
भी
तीन
गुना
अधिक
खतरनाक
बताया
गया
है
– पाकिस्तान
•
केन्या
के
निवासी
एवं
धावक
जिन्होंने
58 मिनट
18 सेकंड
से
नया
वर्ल्ड
रेकॉर्ड
बनाते
हुए
पहला
स्थान
हासिल
किया
- अब्राहम
किपटुम
•
इसरो
के
पूर्व
चीफ
का
नाम
जो
हाल
ही
में
भारतीय
जनता
पार्टी
में
शामिल
हुए
– माधवन
नायर
-------------------------------------
अल्पसंख्यक मामले के मंत्रालय
प्रश्न- ‘जियो पारसी पब्लिसिटी फेज-2’ का आयोजन कहां किया गया?
(a)
मुंबई
(b)
नई
दिल्ली
(c)
चेन्नई
(d)
कोलकाता
उत्तर-(a)
20 दिसंबर, 2017 को अल्पसंख्यक मामले के मंत्रालय द्वारा ‘वर्षांत समीक्षा, 2017’ जारी की गई।
इससे संबंधित प्रमुख तथ्य निम्नलिखित हैं-
· वर्ष 2017-18 के लिए अल्पसंख्यक मामले के मंत्रालय का बजट विगत वर्ष की तुलना में 9.6% बढ़ाकर 4195.48 करोड़ रुपये कर दिया गया।
· मंत्रालय द्वारा हज 2018 हेतु निजी टूर ऑपरेटरों के लिए एक पोर्टल लांच किया गया।
· मंत्रालय द्वारा 2013-17 हेतु सरकार की मौजूदा हज नीति की समीक्षा करने और नई हज नीति 2018-22 के लिए रूपरेखा सुझाने के लिए समिति का गठन किया गया था।
· अक्टूबर, 2017 में समिति ने अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपी।
· केंद्र सरकार द्वारा बिना ‘मेहराम’ (पुरुष सहयोगी) के हज जाने वाली महिलाओं से प्रतिबंध हटा लिया गया।
· सऊदी अरब द्वारा भारत के हज कोटा को बढ़ाकर 34005 कर दिया गया।
· मंत्रालय द्वारा जनवरी, 2017 में हज हाऊस, मुंबई में ‘भारतीय हज समिति मोबाइल एप’ लांच किया गया।
· फरवरी, 2017 में बाबा खड़ग सिंह मार्ग, नई दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में मंत्रालय के ‘हुनर हाट का’ आयोजन किया गया।
· भारत के सभी क्षेत्रों से आंग्ल-भारतीय समुदाय की बैठक नई दिल्ली में आयोजित हुई जिसका लक्ष्य समुदाय का सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षिक सशक्तीकरण करना था।
· जनवरी, 2017 में अपसंख्यक मामले मंत्रालय, राष्ट्रीय वक्फ विकास निगम (NAWASDCO) एवं केंद्रीय वक्फ परिषद द्वारा अल्पसंख्यक समुदायों, विशेष रूप से मुसलमानों, सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षिक सशक्तीकरण हेतु वक्फ संपत्तियों का उपयोग करने के लिए एक संयुक्त अभियान लांच किया गया।
· देश भर में 4,49,317 पंजीकृत एवं गैर-पंजीकृत वक्फ परिसंपत्तियां हैं।
· ‘जियो पारसी पब्लिसिटी फेज-2’ का आयोजन मुंबई में किया गया था।
· ‘जियो पारसी’ योजना का मुख्य उद्देश्य वैज्ञानिक प्रोटोकॉल एवं संगठित हस्तक्षेप को अपनाकर भारत में पारसी जनसंख्या की गिरावट की प्रवृत्ति को रोकना है।
· 17
दिसंबर,
2017 को
अलवर,
राजस्थान
में
‘प्रोग्रेस
पंचायत’
का
आयोजन
किया
गया।
******
पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय
प्रश्न-निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a)
स्वच्छ
भारत
मिशन
का
शुभारंभ
2 अक्टूबर,
2014 को
किया
गया
था।
(b)
भारत
के
10 राज्य
एवं
केंद्रशासित
प्रदेश
खुले
में
शौच
से
मुक्त
हैं।
(c)
2 अक्टूबर,
2019 तक
खुले
में
शौच
से
मुक्त
भारत
का
लक्ष्य
प्राप्त
किया
जाना
है।
(d)
8 मार्च,
2017 को
महात्मा
मंदिर,
गांधीनगर
में
‘स्वच्छ
शक्ति’
का
आयोजन
किया
गया
था।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
20 दिसंबर, 2017 को पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय द्वारा ‘वर्षांत समीक्षा, 2017’ जारी की गई।इससे संबंधित प्रमुख तथ्य निम्नलिखित हैं-
· 2
अक्टूबर,
2014 को
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
द्वारा
सार्वभौम
स्वच्छता
आच्छादन
प्राप्त
करने
हेतु
प्रयासों
को
गति
प्रदान
करने
के
लिए
‘स्वच्छ
भारत
मिशन’
(SBM) का
शुभारंभ
किया
गया
था।
· स्वच्छ भारत मिशन का उद्देश्य महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर, 2019 तक ‘खुले में शौच से मुक्त भारत’ का लक्ष्य प्राप्त करना है।
· 18
दिसंबर,
2017 तक
स्वच्छता
आच्छादन
2014 के
38.70% से
बढ़कर
74.15% हो
गया
है।
· 225
जिलों
को
खुले
में
शौच
से
मुक्त
घोषित
किया
जा
चुका
है।
· 8
राज्यों
एवं
केंद्रशासित
प्रदेशों:
सिक्किम,
हिमाचल
प्रदेश,
केरल,
उत्तराखंड,
हरियाणा,
गुजरात,
दमन-दीव और चंडीगढ़ को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया जा चुका है।
· 2,92,896
गांवों
को
खुले
में
शौच
से
मुक्त
घोषित
किया
गया
है।
· स्वच्छता के मुद्दों एवं प्रक्रियाओं पर ध्यान केंद्रित करने के उद्देश्य से अप्रैल, 2016 में ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ की शुरूआत की गई थी।
· उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड एवं पश्चिम बंगाल के 52 जिलों के गंगा नदी के किनारे स्थित 4470 गांवों को ‘नमामि गंगे’ कार्यक्रम के तहत खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया है।
· मंत्रालय द्वारा गंगा नदी के किनारे स्थित 24 गांवों को ‘गंगा ग्राम’ के रूप में रूपांतरित किया जाएगा।
· 1
अप्रैल,
2017 को
‘स्वच्छता
कार्य
योजना’
(SIP) की
शुरूआत
की
गई
जो
कि
स्वच्छता
के
लिए
अपनी
तरह
का
पहला
अंतर-मंत्रालयी कार्यक्रम है।
· मंत्रालय द्वारा विरासत, धार्मिक एवं सांस्कृतिक कारणों से महत्वपूर्ण 100 स्थलों की स्वच्छता के लिए ‘स्वच्छ आइकॉनिक स्थल’ (SIP) पहल का कार्यान्वयन किया जा रहा है।
· इस पहल के पहले दो चरणों में 20 आईकॉनिक स्थलों का चयन किया गया है।
· 8
मार्च,
2017 को
अंतरराष्ट्रीय
महिला
दिवस
के
अवसर
पर
महात्मा
मंदिर,
गांधीनगर
में
‘स्वच्छ
शक्ति,
का
आयोजन
किया
गया।
· 9-15
अगस्त,
2017 के
मध्य
‘खुले
में
शौच
से
स्वतंत्रता
(FOD) सप्ताह’
का
आयोजन
किया
गया
था।
· 17
अगस्त-8
सितंबर,
2017 के
मध्य
‘स्वच्छ
संकल्प
से
स्वच्छ
सिद्धि
प्रतियोगिता’
का
आयोजन
किया
गया।
· व्यवहार में परिवर्तन के उद्देश्य से शौचालय के निरंतर उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए ‘दरवाजा बंद अभियान’ का शुभारंभ किया गया।
· 16
सितंबर-2
अक्टूबर,
2017 के
मध्य
‘स्वच्छता
ही
सेवा’
(SHS) का
आयोजन
किया
गया।
*******************
Multiple Choice Questions (MCQs) on Current Affairs
1.
फोर्ब्स
इंडिया
द्वारा
जारी
टॉप
100 सेलिब्रिटीज
की
लिस्ट
में
कौन
शीर्ष
स्थान
पर
है?
a.
शाहरुख़
खान
b.
सलमान
खान
c.
दीपिका
पादुकोण
d.
प्रियंका
चोपड़ा
2.
संयुक्त
राष्ट्र
की
सुरक्षा
परिषद
ने
उत्तर
कोरिया
पर
किस
वस्तु
के
आयात
पर
प्रतिबन्ध
को
मंजूरी
प्रदान
की?
a.
पेट्रोलियम
आयात
b.
अनाज
आयात
c.
कोयला
आयात
d.
स्वर्ण
आयात
3.
केंद्र
सरकार
ने
हाल
ही
में
कितने
मेगा
फूड
पार्कों
की
स्थापना
की
मंजूरी
दी
है?
a.
12
b.
20
c.
25
d.
42
4.
संयुक्त
राष्ट्र
(यूएन)
की
रिपोर्ट
के
अनुसार,
भारत
में
रहने
वाले
बांग्लादेशियों
की
संख्या
में
वर्ष
2000 से
8 लाख
की
कमी
आई
है
और
वर्तमान
में
यह
संख्या
कितने
लाख
है?
a.
35 लाख
b.
31 लाख
c.
40 लाख
d.
50 लाख
5.
विश्व
स्वास्थ्य
संगठन
(डब्ल्यूएचओ)
ने
हाल
ही
में
किस
देश
को
'पोलियो
मुक्त
देश'
के
रूप
में
प्रमाणित
किया
है?
a.
इराक
b.
ईरान
c.
गैबॉन
d.
श्री
लंका
6.
दक्षिण
अफ्रीका
में
आयोजित
जोहानसबर्ग
कॉमनवेल्थ
रेसलिंग
चैम्पियनशिप
में
भारत
ने
कितने
स्वर्ण
पदक
जीते
हैं?
a.
10
b.
12
c.
15
d.
20
7.
किस
देश
के
मिसाइल
और
परमाणु
कार्यक्रम
को
रोकने
के
उद्देश्य
से
दबाव
बढ़ाने
के
लिए
जापान
ने
डीपीआरके
पर
ताजा
प्रतिबंध
लगाया
है?
a.
रूस
b.
उत्तर
कोरिया
c.
दक्षिण
कोरिया
d.
चीन
8.
कोयला
घोटाला
मामले
में
दिल्ली
की
पटियाला
हाउस
कोर्ट
ने
झारखंड
के
पूर्व
मुख्यमंत्री
मधु
कोड़ा
को
कितने
साल
कैद
की
सजा
सुनाई
है?
a.
सात
साल
b.
तीन
साल
c.
आठ
साल
d.
दस
साल
9.
यूनिसेफ
द्वारा
जारी
एक
रिपोर्ट
के
अनुसार
किस
देश
में
चार
लाख
बच्चों
की
भूख
से
मृत्यु
हो
सकती
है?
a.
युगांडा
b.
घाना
c.
कांगो
d.
पाकिस्तान
10.
हाल
ही
में
किस
अभिनेत्री
को
मदर
टेरेसा
अवार्ड
से
सम्मानित
किया
गया?
a.
दीपिका
पादुकोण
b.
प्रियंका
चोपड़ा
c.
श्रद्धा
कपूर
d.
आलिया
भट्ट
उत्तर:
1.
b. सलमान
खान
2.
a. पेट्रोलियम
आयात
3.d.
42
4.b.
31 लाख
5.c.
गैबॉन
6.a.
10
7.b.
उत्तर
कोरिया
8.b.
तीन
साल
9.
c. कांगो
10.
b. प्रियंका
चोपड़ा
*******
No comments:
Post a Comment
I will be happy to hear from you. Please give your comments...