हिंदी के अति महत्वपूर्ण सवाल जवाब
Hindi for Competitive Examinations
The site http://successinexamination.blogspot.com is
full of content for preparing the examinations. History, Hindi, English, Current Affairs, General Knowledge, Child Development and Pedagogy, and Social Studies. The success depends
upon the updated knowledge of the topics prescribed in the syllabus of the
paper. The content on this site is regularly updated by adding new content and
deleting outdated content. The Hindi is becoming complicated to clear the competitive examinations and the important questions are selected to improve the competencies of the students.
हिंदी सामान्य ज्ञान
Multiple Choice Questions:
1. 'तमस' का विलोम शब्द है–
(a) संवेग (b) आलोक (c) जुगनू (d) अमित
(Ans: b)
2. 'राय' शब्द है–
(a) संकर (b) तत्सम (c) तद्भव (d) देशज
(Ans: c)
3. 'ग्रहण' शब्द का अर्थ नहीं है?
(a) अर्थबोध (b) राहुकौशल (c) स्वीकार(d) पकड़ लेना
(Ans: b)
4. ''तुम तुरन्त कक्षा में जाकर छात्रों को शान्त करो'', वाक्य है–
(a) आज्ञासूचक वाक्य (b) इच्छासूचक वाक्य (c) विधानवाचक वाक्य (d) संकेतार्थक वाक्य
(Ans: a)
5. 'मनस्ताप' में सन्धि है–
(a) गुण स्वर सन्धि (b) यण स्वर सन्धि (c) व्यंजन सन्धि (d) विसर्ग सन्धि
(Ans: d)
6. ''आज वहाँ जाना ही है'', वाक्य है–
(a) स्थानबोधक संरचना (b) विनम्रतासूचक संरचना (c) दिशाबोधक संरचना (d) विधिसूचक संरचना
(Ans: a)
7. 'चतुराई' शब्द में प्रत्यय है–
(a) राई (b) आई (c) तुराई (d) उराई
(Ans: b)
8. 'आमरण' पद में समास है–
(a) अव्ययीभाव (b) द्विगु (c) कर्मधारय (d) द्वन्द्व
(Ans: a)
9. ''जल बिच मीन पियासी रे, मोह सुनि-सुनि आवै हाँसी रे'' पंक्ति में है–
(a) उपमा अलंकार (b) अन्योक्ति अलंकार (c) विशेषोक्ति अलंकार (d) अतिश्योक्ति अलंकार
(Ans: b)
10. 'अब-तब होना' मुहावरे का आशय है–
(a) आज-कल करना (b) टालमटोल करना (c) बहाना करना (d) मरणासन्न होना
(Ans: d)
11. 'Archive' का हिन्दी पारिभाषिक शब्द है–
(a) अभिलेखागार (b) दक्षता (c) स्थापत्य (d) आदिम
(Ans: a)
12. 'पर्वत' शब्द का पर्यायवाची है–
(a) गिरि (b) नग (c) अद्रि (d) ये सभी
(Ans: d)
13. 'खण्डवा' जिले में बोली जाने वाली प्रमुख बोली है–
(a) निमाड़ी (b) बुन्देली (c) बघेली (d) मालवी (Ans: a)
14. मालवी बोली आती है–
(a) पूर्वी हिन्दी के अन्तर्गत (b) बिहारी हिन्दी के अन्तर्गत
(c) राजस्थानी हिन्दी के अन्तर्गत (d) पश्चिमी हिन्दी के अन्तर्गत
(Ans: c)
15. मध्य प्रदेश से प्रकाशित साहित्यिक पत्रिका है–
(a) रचना (b) प्रभात, पुँज (c) अर्गला (d) तद्भव
(Ans: a)
16. हजारीप्रसाद द्विवेदी की कृति है–
(a) तितली (b) रतिनाथ की चाची (c) बिल्लेसुर बकरिहा (d) अनामदास का पोथा
(Ans: d)
17. निम्नलिखित में विलोम शब्द-युग्म नहीं है–
(a) शान्त-क्षुब्ध (b) रुदन-हास्य (c) मोक्ष-बन्धन (d) दिन-सुदिन
(Ans: d)
18. निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य है–
(a) वह शायद अवश्य आएगा। (b) नेताजी मंच पर से बोला।
(c) सम्प्रति वह हवलदार है। (d) अचानक उसके सीने पर दर्द हुआ।
(Ans: c)
19. निम्नलिखित में शुद्ध शब्द है–
(a) कन्हय्या (b) चिह्न (c) ज्येष्ठ (d) छत्रिय
(Ans: c)
20. निम्नलिखित में समोच्चरित भिन्नार्थक शब्द-युग्म नहीं है–
(a) वाद-वाद्य (b) रत-रति (c) रोम-रोम (d) रेचक-रोचक
(Ans: c)
उपन्यासकार
प्रेमचंद - गोदान, गबन, कर्मभूमि, रंगभूमि, निर्मला, सेवासदन
हज़ारी प्रसाद द्विवेदी - बाणभट्ट की आत्मकथा, चारुचंद्र लेख, पुनर्नवा, अनामदास का पोथा
अज्ञेय - शेखर एक जीवनी, नदी के द्वीप, अपने-अपने अजनबी
फणीश्वरनाथ रेणु - मैला आँचल, परती-परिकथा, जुलूस, कितने चौराहे
कृष्णा सोबती - सूरजमुखी अंधेरे में, ज़िंदगीनामा, समय सरगम
कहानीकार
चन्द्रधर शर्मा गुलेरी - उसने कहा था, सुखमय जीवन, बुद्धू का कांटा
प्रेमचंद - पंच परमेश्वर, बूढ़ी काकी, पूस की रात, ईदगाह, सुजान भगत और कफ़न
अज्ञेय - विपथगा, कोठरी की बात, शरणार्थी, हिलिबोन की बत्तखें, मेजर चौधरी की वापसी
निर्मल वर्मा - परिंदे, जलती झाड़ी, बीच बहस में, कव्वे और काला पानी
मन्नू भंडारी - मैं हार गई, त्रिशंकु, यही सच है
निबन्धकार
भारतेंदु हरिश्चंद्र - बादशाह दर्पण, नाटक, हिंदी भाषा, ईश्वर बड़ा विलक्षण है, एक अद्भुत अपूर्व स्वप्न
अध्यापक पूर्ण सिंह - सच्ची वीरता, आचरण की सभ्यता, मजदूरी और प्रेम, कन्यादान
बाबू ग़ुलाबराय - ठलुवा क्लब, फिर निराशा क्यों, मेरी असफलताएँ, कुछ उथले-कुछ गहरे
जयशंकर प्रसाद - छायावाद, रहस्यवाद, यथार्थवाद, छायावाद और रस
हज़ारी प्रसाद द्विवेदी - अशोक के फूल, नाखून क्यों बढ़ते हैं, देवदारु, कुटज, बसन्त आ गया है आदि।
*******
Samas (समास)
समास का तात्पर्य है "संक्षिप्तीकरण"
दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए एक नवीन एवं सार्थक शब्द को समास (Samas) कहते हैं।
उदाहरण :
रसोईघर - रसोई के लिए घर।
नीलगाय - नीले रंग की गाय।
समास के नियमों से निर्मित शब्द सामासिक शब्द (Samasik Shabd) कहलाता है। इसे हम समस्त पद (Samast Pad) भी कहते हैं।
समास के भेद
Samas Ke Bhed : हिंदी में समास के छ: भेद हैं :
(1) अव्ययीभाव समास (Avyayibhav Samas)
(2) तत्पुरुष समास (Tatpurush Samas)
(3) द्विगु समास (Dvigu Samas)
(4) द्वंद्व समास (Dvandva Samas)
(5) कर्मधारय समास (Karmadharaya Samas)
(6) बहुव्रीहि समास (Bahuvrihi Samas)
अव्ययीभाव समास
इस समास में पहला पद (पूर्व पद) प्रधान होता है और पूरा पद अव्यय होता है
इसमें पहला पद उपसर्ग होता है जैसे अ, आ, अनु, प्रति, हर, भर, नि, निर, यथा, यावत आदि उपसर्ग शब्द का बोध होता है
नोट : अव्ययीभाव समास में उपसर्ग होता है
उदाहरण:
Aajanm (आजन्म) - जन्म पर्यन्त
Yathavadhi (यथावधि) - अवधि के अनुसार
Yathakram (यथाक्रम) - क्रम के अनुसार
Bekasur (बेकसूर) -
Nidar (निडर) -
तत्पुरुष समास
इस समास में दूसरा पद (उत्तर पद / अंतिम पद) प्रधान होता है इसमें कर्ता और संबोधन कारक को छोड़कर शेष छ: कारक चिन्हों का प्रयोग होता है
जैसे - कर्म कारक, करण कारक, सम्प्रदान कारक, अपादान कारक, सम्बन्ध कारक, अधिकरण कारक
नोट : तत्पुरुष समास में कारक चिन्हों का प्रयोग होता है
उदाहरण :
Vidyalaya (विद्यालय) - विद्या के लिए आलय
Rajputra (राजपुत्र) - राजा का पुत्र
Munhtod (मुंहतोड़) - मुंह को तोड़ने वाला
Chidimar (चिड़ीमार) - चिड़िया को मारने वाला
Janmandh (जन्मांध) - जन्म से अँधा
द्विगु समास
द्विगु समास में पहला पद संख्यावाचक होता है विग्रह करने पर समूह का बोध होता है
नोट : द्विगु समास में संख्या का बोध होता है
उदाहरण :
Trilok (त्रिलोक) - तीनो लोकों का समाहार
Navratra (नवरात्र) - नौ रात्रियों का समूह
Athanni (अठन्नी) - आठ आनो का समूह
Dusuti (दुसूती) - दो सुतों का समूह
Panchtatv (पंचतत्व) - पांच तत्वों का समूह
द्वंद्व समास
इसमें दोनों पद प्रधान होते हैं। विग्रह करने पर बीच में 'और' / 'या' का बोध होता है
नोट : द्वंद्व समास में योजक चिन्ह (-) और 'या' का बोध होता है
उदाहरण :
Paap Punya (पाप-पुण्य) - पाप और पुण्य
Sita Ram (सीता-राम) - सीता और राम
Unch Neech (ऊँच-नीच) - ऊँच और नीच
Khara Khota (खरा-खोटा) - खरा या खोटा
Ann Jal (अन्न-जल) - अन्न और जल
कर्मधारय समास
इसमें समस्त पद सामान रूप से प्रधान होता है इसके लिंग, वचन भी सामान होते हैं इस समास में पहला पद विशेषण तथा दूसरा पद विशेष्य होता है विग्रह करने पर कोई नया शब्द नहीं बनता
नोट : कर्मधारय समास में व्यक्ति, वस्तु आदि की विशेषता का बोध होता है
उदाहरण :
Chandramukh (चन्द्रमुख) - चन्द्रमा के सामान मुख वाला - विशेषता
Dahi Vada (दहीवड़ा) - दही में डूबा बड़ा - विशेषता
Gurudev (गुरुदेव) - गुरु रूपी देव - विशेषता
Charan Kamal (चरण कमल) - कमल के समान चरण - विशेषता
Neel Gagan (नील गगन) - नीला है जो असमान - विशेषता
बहुव्रीहि समास
इस समास में कोई भी पद प्रधान न होकर अन्य पद प्रधान होता है विग्रह करने पर नया शब्द निकलता है पहला पद विशेषण नहीं होता है विग्रह करने पर समूह का बोध भी नहीं होता है
नोट : बहुव्रीहि समास के अंतर्गत शब्द का विग्रह करने पर नया शब्द बनता है या नया नाम सामने आता है
उदाहरण :
Trinetra (त्रिनेत्र) - भगवान शिव
Veenapani (वीणापाणी) - सरस्वती
Shwetambar (श्वेताम्बर) - सरस्वती
Gajanan (गजानन) - भगवान गणेश
Girdhar (गिरधर) - भगवान श्रीकृष्ण
हिंदी व्याकरण टेस्ट - 02 (प्रश्न 1 - 40 )
1. निः + विकार = ?
(A) निविकार
(B) निर्विकार✅
(C) निहविकार
(D) इनमे से कोई नही
2. निम्न मे से किस शब्द मे विसर्ग संधि है ?
(A) सज्जन
(B) अतएव✅
(C) सदैव
(D) नरेन्द्र
3. निराशा का सही संधि विच्छेद क्या होगा ?
(A) निः + आशा✅
(B) निर् + आशा
(C) निरः + आशा
(D) निरा + आशा
4. इत्यादि का सही संधि विच्छेद क्या है?
(A) इत् + यादि
(B) इति + यादि
(C) इत् + आदि
(D) इति + आदि✅
5. भूष्मा में प्रयुक्त संधि का क्या नाम है ?
(A) यण संधि
(B) अयादि संधि
(C) दीर्घ संधि✅
(D) वृद्धि संधि
6. निम्न मे से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए ?
(A) कवित्री
(B) कवियत्री
(C) कवयित्री✅
(D) कवियित्री
7. निम्न मे से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए ?
(A) कुमुदनी
(B) कुमुदुनी
(C) कुमुदिनी✅
(D) कुमदुनी
8. निम्न मे से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए ?
(A) मृत्यूंजय
(B) म्रित्यन्जय
(C) मृत्युंजय✅
(D) मृत्युन्जय
9. निम्न मे से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए ?
(A) द्वंद
(B) द्वन्द
(C) द्वन्द्व✅
(D) दुन्द
10. निम्न मे से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए ?
(A) अपकीर्ति✅
(B) अपकर्ति
(C) अपकीर्ती
(D) अपकिती