Translate

Showing posts with label Latest. Show all posts
Showing posts with label Latest. Show all posts

Latest Questions on Current Affairs

·        दुनिया की तीसरी सबसे अमीर महिला - मैकेंजी बेजोस (36.8 अरब डौलर)
·       क्रिसिस कम्युनिकेशन्स और इंटरनल कम्युनिकेशन्स के लिए एससीओपीई कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन्स एक्सलेन्स अवार्ड-2019 के विजेता - स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल)
·       टेकएक्स 2019 (प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी) का आयोजन जहाँ किया गया वह जगह - आईआईटी दिल्ली
·       भारत सरकार के प्रस्ताव के अनुसार भारत में दो नए केंद्र शासित प्रदेश - जम्मू और कश्मीर; लद्दाख
·       वह बॉलीवुड सुपरस्टार जिन्हें 8 अगस्त को मेलबर्न के भारतीय फिल्म समारोह में 'एक्सलेन्स इन सिनेमा' यह सम्मान से सम्मानित किया जाएगा - शाहरुख खान
·       अनुभवी गुजराती पत्रकार जिनका निधन 4 अगस्त को हुआ - कांति भट्ट
·       वह दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज जिन्होंने 6 अगस्त को कसोटी क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की - डेल स्टेन
·       एटीपी वाशिंगटन ओपन 2019 में पुरुष एकल के विजेता - निक किर्गियोस (ऑस्ट्रेलिया)
·       दक्षिण अफ्रीका - राजधानी: केपटाउन (संवैधानिक); मुद्रा: दक्षिण अफ्रीकी रैंड
·       एसोसिएशन ऑफ़ टेनिस प्रोफेशनल्स (एटीपी) – स्थापना वर्ष: 1972; मुख्यालय: लंदन, ब्रिटेन
·       भारतीय संविधान का वह अनुच्छेद जो जम्मू और कश्मीर को स्वायत्त राज्य के रूप में रखता है - अनुच्छेद 370

Multiple Choice Questions:

3. फोर्ब्स पत्रिका की खेलों में सबसे अधिक भुगतान वाली महिलाओं की सूची में किस खिलाड़ी ने शीर्ष स्थान हासिल किया?
a. सेरेना विलियम्स
b. वीनस विलियम्स
c. नाओमी ओसाका
d. मारिया शारापोवा

5. नासा के ट्रांज़िटिंग एक्सोप्लैनेट सर्वे सैटेलाइट (NASA's Transiting Exoplanet Survey Satellite, TESS) ने एकसुपर अर्थग्रह की खोज की. उसे क्या नाम दिया गया है?
a. SE 092
b. GJ 357d
c. TESS SE
d. MK 402k
6. हाल ही में भारतीय वायुसेना द्वारा लॉन्च किये गए वीडियो गेम का नाम बताएं?
a. Indian Air Force: Sky fighter 
b. Indian Air Force: Underground 
c. Indian Air Force: A Cut Above 
d. Indian Air Force: Battle above sky
7. हाल में ही BCCI की एथिक्स ऑफिसर ने किस पूर्व खिलाड़ी को ‘Conflict of Interest’ का नोटिस भेजा?
a. सौरव गांगुली
b. राहुल द्रविड़
c. युवराज सिंह
d. मो. कैफ
8. हाल ही में किस राज्य ने मॉब लिंचिंग और ऑनर किलिंग के विरुद्ध विधेयक पारित किया?
a. . बंगाल
b. राजस्थान
c. उत्तर प्रदेश
d. बिहार

Answers (उत्तर):

3. a. सेरेना विलियम्स

अमेरिकी टेनिस सुपरस्टार सेरेना विलियम्स ने फोर्ब्स पत्रिका की खेलों में सबसे अधिक भुगतान वाली महिलाओं की सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधु 15 नामों की सूची में एकमात्र भारतीय और बैडमिंटन खिलाड़ी है.

5. b. GJ 357d

यह ग्रह हमारे सौरमंडल के बाहर मिला है. जो हमारी धरती से करीब 31 प्रकाश वर्ष दूर है. इस Super Earth ग्रह को GJ 357d नाम दिया गया है. इस ग्रह की खोज इस साल की शुरूआत में नासा के सैटेलाइट से की गई है. वैज्ञानिकों के अनुसार, यह एक उत्साहजनक खोज है कि पृथ्वी के समीप पहला सुपर अर्थ मिला है.

6. c. Indian Air Force: A Cut Above

भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी.एस. धनोआ ने इस गेम को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया. इंडियन एयरफोर्स के इस गेम का उदेश्य युवाओं को भारतीय वायु सेना के बारे में जानकारी देना और उन्हें एयरफोर्स जॉइन करने के लिये प्रोत्साहित करना है.

7. b. राहुल द्रविड़

बीसीसीआई के लोकपाल-सह-आचार अधिकारी न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) डीके जैन ने मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के सदस्य संजीव गुप्ता से शिकायत मिलने के बाद नोटिस भेजा है. गुप्ता की शिकायत के अनुसार, द्रविड़ कथित रूप से विवादित हैं क्योंकि वह एनसीए निदेशक हैं और इंडिया सीमेंट्स समूह के उपाध्यक्ष के रूप में भी कार्यरत हैं, जो आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक हैं.

8. b. राजस्थान

इस विधेयक के पारित होने से अब राजस्थान में मॉब लिंचिंग और ऑनर किलिंग, संज्ञेय और गैर-ज़मानती अपराध बन गए हैं. राजस्थान में इस अपराध के लिये अब आजीवन कारावास तथा 5 लाख रुपए तक के जुर्माने की सज़ा दी जा सकती है.

National Current Affairs:

1. हाल ही में कांती भट्ट का निधन हुआ, वे किस क्षेत्र से जुड़े हुए थे?
उत्तरपत्रकारिता
कांती भट्ट एक गुजराती पत्रकार लेखक थे, हाल ही में उनका निधन मुंबई में 88 वर्ष की आयु में हुआ। उनका जन्म 15 जुलाई, 1931 को हुआ था। उन्होंने चित्रलेखा, मुंबई समाचार, जनशक्ति, सन्देश, युवा दर्शन, जनसत्ता, व्यापार तथा अभियान जैसी पत्रिकाओं में कार्य किया।
2. हाल ही में अनंत सीतलवाड़ का निधन हुआ, वे किस खेल से जुड़े हुए थे?
उत्तरक्रिकेट
अनंत सीतलवाड़ एक क्रिकेट कमेंटेटर थे, उनका निधन 4 अगस्त, 2019 को मुंबई में हुआ। उन्होंने विजय मर्चेंट, पियर्सन सुरीता, राजू भारतन, बाला अलागानन तथा सुरेश सुरैया के साथ कार्य किया। उन्होंने आल इंडिया रेडियो पर क्रिकेट कमेंटरी का कार्य किया।
3. सात्विकसाईंराज रंकीरेड्डी किस खेल से जुड़े हुए हैं?
उत्तरबैडमिंटन
थाईलैंड ओपन 2019 बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन थाईलैंड में 30 जुलाई से 4 अगस्त, 2019 के दौरान किया गया, इस प्रतियोगिता की कुल इनामी राशि 3,50,000 डॉलर है।
4. इसरो ने किस शहर में SSAM की स्थापना का निर्णय लिया है?
उत्तरबंगलुरु
भारतीय अन्तरिक्ष अनुसन्धान संगठन (इसरो) ने हाल ही में कर्नाटक के बंगलुरु में SSAM (Space Situational Awareness Control Centre) की आधारशिला रखी। इसका उद्देश्य भारतीय उपग्रहों को अन्तरिक्ष में फैले हुए कचरे से बचाना है।
5. IMMUVAC और VPM1002 नामक टीके किस रोग के लिए उपयोग किये जायेंगे?
उत्तरटीबी
भारतीय मेडिकल अनुसन्धान परिषद् (ICMR) ने हाल ही में ट्यूबरक्लोसिस के दो नए टीकों IMMUVAC और VPM1002 का परीक्षण शुरू कर दिया है। इन दो टीकों के द्वारा ट्यूबरक्लोसिस संक्रमण के प्रारंभिक फैलाव तथा अवयक्त संक्रमण के री-एक्टिवेट होने पर रोक लगाई जा सकती है। भारत में टीबी के विरुद्ध लड़ाई में यह तीकें महत्वपूर्ण हैं। इन दोनों टीकों का निर्माण भारतीय दवा निर्माता कंपनियों द्वारा किया गया है।
6. संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 30 जुलाई
प्रतिवर्ष 30 जुलाई को विश्व भर में अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाया जाता है, भारत में मित्रता दिवस अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है।
7. डिजिटल फिंगरप्रिंट तथा आईरिस स्कैनिंग सिस्टम को अंगीकृत करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है?
उत्तरमहाराष्ट्र
महाराष्ट्र देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है जिसने डिजिटल फिंगरप्रिंट तथा आईरिस स्कैनिंग सिस्टम को अंगीकृत किया है। इस सिस्टम को Automated Multi-modal Biometric Identification System (AMBIS) नाम दिया गया है, इससे पुलिस जांचपड़ताल में सरलता मिलेगी। AMBIS यूनिट में कंप्यूटर टर्मिनल, कामेरिचा, आईरिस, फिंगरप्रिंट तथा हथेली को स्कैन करने वाली मशीन शामिल होगी।
8. केंद्र ने 4,900 करोड़ रुपये की कोसी-मेची इंटरलिंकिंग प्रोजेक्ट को मंज़ूरी दे दी है, मेची किस नदी बेसिन की सहायक नदी है?
उत्तरमहानदी
हाल ही में केंद्र ने 4,900 करोड़ रुपये की बिहार में कोसी-मेची इंटरलिंकिंग प्रोजेक्ट को मंज़ूरी दे दी है। यह देश में मंज़ूर किया जाने वाला इन्टरलिंकिंग प्रोजेक्ट है, इससे पहले मध्य प्रदेश में केन-बेतवा प्रोजेक्ट को मंज़ूरी दी गयी थी। इस परियोजना से उत्तरी बिहार में बाढ़ से निजात मिलेगी और 2.14 लाख हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि को सिंचाई के लिए जल भी प्राप्त होगा। इससे अररिया, पूर्णिया, किशनगंज तथा कटिहार जिलों को मुख्य रूप से लाभ होगा।
9. विक्टोरिया की सरकार द्वारा किस बॉलीवुड अभिनेता कोएक्सीलेंस इन सिनेमाअवार्ड से सम्मानित किया जायेगा?
उत्तरशाहरुख़ खान
ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत की सरकार ने अभिनेता शाहरुख़ खान कोएक्सीलेंस इन सिनेमाअवार्ड से सम्मानित करने का निर्णय लिया है। शाहरुख़ खान को यह पुरस्कार सिनेमा में महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रदान किया जा रहा है।
10. हाल ही में नाज़ जोशी ने मिस वर्ल्ड डाइवर्सिटी 2019 का खिताब जीता, वे किस देश से हैं?
उत्तरभारत
भारत की नाज़ जोशी ने मिस वर्ल्ड डाइवर्सिटी 2019 का खिताब जीता। नाज़ ने Best Project, Miss Congeniality, Miss People’s Choice Ambassador and Best National Costume के खिताब भी जीते।

Questions on Recent Current Events:

1. हाल ही में किस देश ने भारत के साथ व्यापारिक संबंध समाप्त करने की घोषणा की है?
a) चीन
b) पाकिस्तान
c) बांग्लादेश
d) भूटान

2. निम्नलिखित में से किसे इस वर्ष वीर चक्र से सम्मानित किया जाएगा?
a) विंग कमांडर अभिनन्दन वर्धमान
b) कैप्टन सौरभ वर्मा
c) विंग कमांडर जे एस वर्मा
d) कैप्टन सुरेश तिवारी
3. किस देश द्वारा पाकिस्तानी डॉक्टरों की पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री (MD और MS) की मान्यता रद्द करके उन्हें देश छोड़कर जाने के लिए कहा गया है?
a) भारत
b) स्वीडन
c) सऊदी अरब
d) चीन
4. हाल ही में पारित हुए मोटर वाहन (संशोधन) विधेयक, 2019 के अनुसार मोटर वाहनों से संबंधित दंड शुल्क में प्रतिवर्ष कितनी वृद्धि की जाएगी?
a) 10%
b) 20%
c) 30%
d) 40%
5. ऑस्ट्रेलिया के एक विश्वविद्यालय द्वारा किये गये सर्वेक्षण के अनुसार बीते 15 वर्षों में विश्वभर में कितने पर्यावरणविदों की हत्या की गई है?
a) 1498
b) 1558
c) 1623
d) 1711
6. भारत में जन्मीं तथा अब इंग्लैंड में बस चुकी किस युवती को मिस इंग्लैंड 2019 के खिताब से नवाज़ा गया है?
a) भाषा मुखर्जी
b) तान्या शर्मा
c) मोनिका जैन
d) नेहा नारायणन
7. पाकिस्तान में तैनात भारतीय उच्चायुक्त का क्या नाम है जिन्हें हाल ही में पाकिस्तान द्वारा भारत वापिस भेजे जाने का प्रस्ताव रखा गया है?
a) विवेक मोहन
b) के.एस. गणेशन
c) अजय बिसारिया
d) मनीष अवस्थी
8. संसद द्वारा पारित उपभोक्ता संरक्षण विधेयक 2019 के अनुसार भ्रामक विज्ञापनों का प्रचार करने पर सेलिब्रिटीज़ पर अधिकतम कितना जुर्माना लगाया जायेगा?
a) 20 लाख रुपये
b) 30 लाख रुपये
c) 40 लाख रुपये
d) 50 लाख रुपये
9. बॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्ममेकर और ऋतिक रोशन के नाना का क्या नाम है जिनका हाल ही में निधन हो गया?
a) जे ओम प्रकाश
b) आर रमेश
c) के के सागर
d) पी सिंह
10. -गवर्नेंस पर 22वां राष्ट्रीय सम्मेलन किस शहर में आयोजित किया जा रहा है?
a) नई दिल्ली
b) चंडीगढ़
c) मसूरी
d) शिलांग

Answers (उत्तर):

1. b. पाकिस्तान

पाकिस्तान के राष्ट्रपति इमरान खान ने पाकिस्तान की सुरक्षा समिति के साथ की गई बैठक में यह निर्णय लिया है. इसके साथ ही इस मसले को संयुक्त राष्ट्र और सुरक्षा परिषद में उठाने का फ़ैसला किया गया है. भारत के राजदूत अजय बिसारिया को भी समन जारी किया गया है. भारत सरकार द्वारा आर्टिकल 370 हटाये जाने के बाद पाकिस्तान ने यह कदम उठाया है.

2. a. विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान 

उन्हें उनके वीरता प्रदर्शन के लिए वीर चक्र पदक से सम्मानित किया जायेगा. उनके अतिरिक्त बालाकोट एयर स्ट्राइक में शामिल मिराज-2000 लड़ाकू विमान के पायलटों को भी वायु सेना पदक से सम्मानित किया जा सकता है. मिराज-2000 के लड़ाकू विमानों की सहायता से पायलटों ने बालाकोट में स्थित जैश--मोहम्मद के आतंकी शिविरों को ध्वस्त किया था.

3. c. सऊदी अरब

सऊदी अरब द्वारा पाकिस्तान के डॉक्टरों पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री की मान्यता समाप्त कर दी है. इन डॉक्टरों को देश छोड़ने के लिए कहा गया है यदि वे आदेश नहीं मानेंगे तो उन्हें जबरन उनके देश भेज दिया जायेगा. सऊदी सरकार के इस फैसले से वहां कार्यरत सैकड़ों पाकिस्तानी डॉक्टर के प्रभावित होंगे.

4. a. 10%

यह विधेयक मोटर वाहन अधिनियम, 1988 में संशोधन करके पारित किया गया है. इसमें नाबालिकों के वाहन चलाने, बिना लाइसेंस के, नशे में वाहन चलाने, गति-सीमा से अधिक गति से वाहन चलाने, सीमा से अधिक माल ले जाने के संबंध में कठोर प्रावधान किये गए हैं.

5. b. 1558

बीते 15 वर्षों के अंतर्गत भारत सहित विश्व के 50 देशों में प्राकृतिक संसाधनों जैसे- भूमि, जंगल, पानी आदि की रक्षा करते हुए लगभग 1,558 लोगों की हत्या कर दी गई. यह अध्ययननेचर सस्टेनेबिलिटी’ (Nature Sustainability) नामक पत्रिका में प्रकाशित किया गया. सभी मामलों में से मात्र 10 प्रतिशत मामलों में ही अब तक सज़ा सुनाई गई है.

6. a. भाषा मुखर्जी

तेईस वर्षीय डॉक्टर भाषा मुखर्जी को मिस इंग्लैंड 2019 के खिताब से नवाज़ा गया है. डर्बी की रहने वाली भाषा मुखर्जी के पास मेडिकल की दो अलग-अलग डिग्रियाँ हैं और उनका IQ लेवल 146 है जो उन्हें आधिकारिक तौर पर जीनियस साबित करता है. भाषा मुखर्जी दिसंबर में आयोजित होने वाली मिस वर्ल्ड स्पर्द्धा में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करेंगी.

7. c. अजय बिसारिया

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक संबोधन में कहा कि पाकिस्तान सरकार ने इस्लामाबाद में मौजूद भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को भारत भेजने का फैसला किया है. इसके अलावा, फिलहाल पाकिस्तान ने भारत में अपने उच्चायुक्त को भी दिल्ली ना भेजने का फैसला किया है. पाकिस्तान द्वारा यह निर्णय केंद्र सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाकर जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के बाद लिया गया है.

8. d. 50 लाख रुपये

संसद से पारित हुए उपभोक्ता संरक्षण विधेयक 2019 के तहत भ्रामक विज्ञापनों का प्रचार करने वाले सेलिब्रिटीज़ पर पहली बार 10 लाख रुपये तक जबकि दोबारा ऐसा करने करने पर 50 लाख रुपये तक जुर्माना लगाने का प्रावधान है. इसके अलावा इस विधेयक में सेलिब्रिटीज़ के तीन साल तक विज्ञापन करने पर प्रतिबंध लगाने का भी प्रावधान है.

9. a. जे ओम प्रकाश

जे ओम प्रकाश का 93 साल की उम्र में निधन हुआ. उनके द्वारा निर्देशित फिल्मों में आप की कसम, आखिर क्यों, जितेन्द्र की फिल्म अपना बना लो, अपनापन, आशा, अर्पण, आदमी खिलौना है, आई मिलन की बेली जैसी फ़िल्में शामिल हैं.

10. d. शिलांग


-गवर्नेंस पर 22वां राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन मेघालय के शिलांग में शुरू हो गया है, इसका आयोजन 8-9 अगस्त के दौरान किया जायेगा. इस कार्यक्रम का आयोजन पहली बार किसी उत्तर-पूर्वी राज्य में किया जा रहा है. इस सम्मेलन की थीम “Digital India: Success to Excellence” है.

**************

Current Affairs (Weekly) in One Line:

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: 

• हाल ही में भारत के जिस स्टार जेवलिन थ्रो खिलाड़ी ने एसीएनई लीग में 87.86 मीटर का थ्रो फेंककर टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है- नीरज चोपड़ा

• भारत के साइकिलिस्ट एसो अल्बेन ने हाल ही में सिक्स डे बर्लिन टूर्नामेंट में जो पदक जीता है- स्वर्ण पदक

• विश्व कुष्ठरोग उन्मूलन दिवस जिस दिन मनाया जाता है-30 जनवरी

• भारतीय रेल ने जितने रूटों पर बुलेट ट्रेन चलाने के लिए कॉरिडोर चिन्हित किये हैं- छह

• जिस शब्द को ‘Oxford Hindi Word of the Year-2019’ चुना गया है- संविधान

• महात्मा गांधी की पुण्यतिथि जिस दिन मनाई जाती है-30 जनवरी

• जिस देश में चक्रवात प्रभावित इलाकों में राहत पहुंचाने के उद्देश्य से भारतीय नौसेना ने ‘ऑपरेशन वनीला’ आरंभ किया है- मेडागास्कर

• भारतीय मूल गीता सभरवाल को संयुक्त राष्ट्र ने जिस देश में अपनी 'रेजिडेंट कॉर्डिनेटर' नियुक्त किया है- थाईलैंड

• नेविगेशन प्रोडक्ट्स मुहैया कराने वाली कंपनी 'टॉमटॉम' द्वारा जारी ट्रैफिक इंडेक्स-2019 के मुताबिक, विश्व का सबसे अधिक ट्रैफिक वाला शहर जो है- बेंगलुरु

• हाल ही में जिस मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गई हैं- साइना नेहवाल

• आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 में वित्त  वर्ष 2020-21 के लिए देश की जीडीपी ग्रोथ जितना रहने का अनुमान लगाया गया है-6 से 6.5 प्रतिशत

• आर्थिक समीक्षा 2019-20 के अनुसार 2011-12 से 2017-18 के बीच जितनी नई नौकरियां सृजित की गईं-2.62 करोड़

• आर्थिक समीक्षा के अनुसार 2018 में भारत में जितनी नई कम्पनियों का गठन हुआ है-1,24,000

• आर्थिक समीक्षा 2019-20 के अनुसार दिसंबर 2019 तक जीएसटी की कुल मासिक वसूली जितने गुना बढ़कर 1,00,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है-5 गुना

• मुख्यक आर्थिक सलाहकार कृष्ण मूर्ति सुब्रमण्य न ने वित्त  वर्ष 2020-21 में कृषि और इससे जुड़े क्षेत्र में जितना प्रतिशत वृद्धि का अनुमान जताया है-2.8 प्रतिशत

• आर्थिक समीक्षा के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 तक पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिये भारत को बुनियादी संरचना पर जितना खर्च करने की जरूरत है-1400 अरब डॉलर
*******

E-Amrit Portal on EVs

E-Amrit is a one-stop destination for all information on electric vehicles—busting myths around the adoption of EVs, their purchase, investment opportunities, policies, subsidies, etc.

E-Amrit intends to complement initiatives of the government on raising awareness on EVs and sensitizing consumers on the benefits of switching to electric vehicles. 

In the recent past, India has taken many initiatives to accelerate the decarbonisation of transport and adoption of electric mobility in the country. 

Schemes such as FAME and PLI are especially important in creating an ecosystem for the early adoption of EVs.

NITI Aayog intends to add more features and introduce innovative tools to make the portal more interactive and user-friendly.

The portal has been developed and hosted by NITI Aayog under a collaborative knowledge exchange programme with the UK government and as part of the UK–India Joint Roadmap 2030, signed by the Prime Ministers of the two countries.
Kindly read the (i) Next Content: Outcomeof Study Hours  
(ii) Previous Content: LatestQuestions on Current Affairs   

(iii) More Related Content: Success In Examination

Auto_1

Horizontal Responsive1

Popular Posts

LoP_1

Special Offer!

Funny Baba

Free Seminars

Featured post

Frequently Asked Questions

Frequently Asked Questions 1. संसद का संयुक्त अधिवेशन कौन बुलाता है ? उतर -राष्ट्रपति 2. एलबीडबल्यू (LBW) शब्द किस खेल से है ? उतर - क्रिकेट...

Free Notes

Tips to Grow

Earn Money

Popular Posts

Free Download

Tax Saving

Fun in Life

Labels

Competitive Examinations Examination Important Questions जवाब General Knowledge Success महत्वपूर्ण सवाल Questions FAQs अति महत्वपूर्ण सवाल जवाब Current Affairs Multiple Choice Questions अध्ययन General Awareness Geography One Line Question Answer Multiple Choice भारत Answers Blog Post Competitive Examination Latest One Line Question Answers Social Science जानकारियाँ मुख्य सवाल जवाब सामान्य अध्ययन Common Questions Discoveries English Errors Haryana History MCQs Most Important National Nouns Short Trick mathematical tricks इतिहास Abbreviations Admit Card Articles Biology Questions Child Development Civics Computer Applications Constitution Culture Current Events Diet and Sleeping Time Education Full form Indian Constitution Indian Economy Indian Post Inventions Learning Tools Mind Retention Monuments Multiplying two digit numbers National Parks Noble Prize Winners Notes One-Liner Questions Outcome Physical Education Popular Personalities Preparation Prize Winners REET Rajasthan Rewrite Section 66A Sindhu Vally Solution Sports General Knowledge Statue of Unity Study Study Hours Study Notes Time Management Updates Vocabulary Weight Related Question Answers Whatsapp Administrator Who is Who Windows for example how to multiply second example अति महत्वपूर्ण सवाल जवाब अफेयर ऊंचा करंट अफेयर किसका कथन है कृषि संबंधित कौन क्या गणितीय ज्ञान छोटा जीवन अवस्था ज्ञान झीलें नदियां नेशनल पार्क प्रमुख बाल विकास बाल शास्त्र बालक बड़ा भारतीय भौगोलिक उपनाम मनोविज्ञान मुख्य राजस्थान राष्ट्रीय लम्बा वर्तमान घटनाएं वस्तुनिष्ठ विख्यात व्यक्ति विज्ञान विश्व शाखाएँ शारीरिक विज्ञान संबंधित सफल इंसान सबसे सूर्य हरियाणा हिंदी

Happy Moments

Learn and Update

Popular Posts

Auto_1

Horizontal Responsive1