Important Questions on General Awareness
सामान्य ज्ञान के मुख्य सवाल जवाब
The site http://successinexamination.blogspot.com is full of content
for preparing the examinations. History, Hindi, English, Current Affairs, General Knowledge, Child Development and Pedagogy, and Social Studies. The success depends
upon the updated knowledge of the topics prescribed in the syllabus of the
paper. The content on this site is regularly updated by adding new content and
deleting outdated content.
सामान्य ज्ञान - General Knowledge
प्रश्न 101- वनस्पति विज्ञान के जनक कौन है।
उत्तर - थियोफ्रेस्टस ।
प्रश्न 102- किसे वर्गिकी का पितामह कहा जाता है।
उत्तर - कार्ल वार्न लीनियस ।
प्रश्न 103- जीवाणु की खोज सर्वप्रथम किसने की थी ।
उत्तर - ल्यूवेन हॉक ने ।
प्रश्न 104- कौन से पौधों में नाइट्रोजन स्थायीकरण की क्षमता होती है।
उत्तर - चना एवं अन्य दलहन ।
प्रश्न 105- भोजन की विषाक्तता उत्पन्न होती है।
उत्तर - क्लोस्ट्रीडियम बोटूलीनम द्वारा ।
प्रश्न 106- वास्तविक केन्द्रक किसमें अनुपस्थित होता है।
उत्तर - जीवाणुओं में ।
प्रश्न 107- वृक्षों की छालों पर उगने वाले कवकों को क्या कहते है।
उत्तर - कार्टीकोल्स ।
प्रश्न 108- वन अनुसंधान संस्थान कहा स्थित है।
उत्तर - देहरादून में ।
प्रश्न 109- कौन खुजली के रोग स्केबीज का करण है।
उत्तर - कवक ।
प्रश्न 110- दूध के दही के रूप में जमने का करण है।
उत्तर - लैक्टोबैसिलस ।
प्रश्न 111- बादलों की चमक पहले और गर्जन बाद में सुनाई देती है। इसका क्या कारण है।
उत्तर - प्रकाश की चाल अधिक व ध्वनि की चाल कम होती है।
प्रश्न 112- साधारण बातचीत की ध्वनि की तीव्रता कितनी होती है।
उत्तर - 30 - 40 डेसीबल ।
प्रश्न 113- ध्वनि तरंगें किसके कारण प्रतिध्वनि उत्पन्न करती है।
उत्तर - परावर्तन के कारण ।
प्रश्न 114- डॉप्लर प्रभाव किससे सम्बन्धित है।
उत्तर - ध्वनि से ।
प्रश्न 115- किस प्रकार की तरंगों का प्रयोग रात्री दृष्टि उपकरण में किया जाता है।
उत्तर - अवरक्त किरणों का ।
प्रश्न 116- समुद्र की गहराई किस यंत्र से मापी जाती है।
उत्तर - फदोमीटर से ।
प्रश्न 117- सूक्ष्म वस्तुओं को देखने के लिए किस प्रकार के यंत्र का उपयोग किया जाता है।
उत्तर - माइक्रोस्कोप ।
प्रश्न 118- वर्षा को किस यंत्र से मापा जाता है।
उत्तर - रेनगेज ।
प्रश्न 119- भूकम्प की तीव्रता किस यंत्र से मापी जाती है।
उत्तर - सेस्मोग्राफ से ।
प्रश्न 120- सूर्य की किरणों की तीव्रता किस यंत्र से मापी जाती है।
उत्तर - एक्टिओमीटर ।
प्रश्न 121- प्याज - लहसुन में गंध किस तत्व की उपस्थिति के कारण होती है।
उत्तर - पोटेशियम ।
प्रश्न 122- आलू किस कुल से सम्बन्धित है।
उत्तर - सोलेनेसी ।
प्रश्न 123- दालचीन पेड़ के किस भाग से प्राप्त की जाती है।
उत्तर - छाल से ।
प्रश्न 124- तारपीन का तेल किससे प्राप्त होता है।
उत्तर - ताड़ के वृक्ष्ा से ।
प्रश्न 125- इस सदी के प्रारम्भ में हवाई जहाज का आविष्कार किसने किया था ।
उत्तर - राइट ब्रदर्स ने ।
प्रश्न 126- किस प्रकार की जलवायु में पॉडजोल का निर्माण होता है।
उत्तर - भूमध्यसागरीय ।
प्रश्न 127- कार्बन का सर्वाधिक शुद्ध रूप है।
उत्तर - हीरा ।
प्रश्न 128- न्यूटन की गति का प्रथम नियम क्या कहलाता है।
उत्तर - जड़त्व का नियम ।
प्रश्न 129- पदार्थ की चतुर्थ अवस्था है।
उत्तर - प्लाज्मा ।
प्रश्न 130- मस्तिष्क की बीमारी को पहचाना जाता है।
उत्तर - ई. ई. जी ।
प्रश्न 131- जब विस्थापन बल की दिशा में होता है तो कार्य कितना होगा ।
उत्तर - अधिकतम ।
प्रश्न 132- जब विस्थापन बल की लम्बवत् दिशा में हेाता है। तो कार्य कितना होगा ।
उत्तर - शून्य ।
प्रश्न 133- ऊर्जा को न तो उत्पन्न किया जा सकता है। और न ही नष्ट यह नियम किसका है।
उत्तर - ऊर्जा का संरक्षण नियम ऊर्जा
प्रश्न 134- डायनमों का क्या कार्य है।
उत्तर - यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में बदलना ।
प्रश्न 135- माइक्रोफोन का कार्य क्या है।
उत्तर - ध्वनि ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में बदलना ।
प्रश्न 136- ट्यूबलाइट का क्या कार्य है।
उत्तर - वैद्युत ऊर्जा को प्रकाशीय ऊर्जा में बदलना ।
प्रश्न 137- किसी वस्तु का संवेग दुगना कर दिया जाए तो गतिज ऊर्जा कितनी हो जाएगी ।
उत्तर - 4 गुनी ।
प्रश्न 138- शक्ति का मात्रक क्या है।
उत्तर - वॉट ।
प्रश्न 139- एक मशीन 100 जूल कार्य 10 सेंकेड में करती है तो उसकी शक्ति क्या होगी ।
उत्तर - 10 ।
प्रश्न 140- प्याज किसका परिवर्तित रूप है।
उत्तर - तने का ।
प्रश्न 141- आवृति की इकाई क्या है।
उत्तर - हर्ट्ज ।
प्रश्न 142- साबूदाना किससे प्राप्त होता है।
उत्तर - साइकस से ।
प्रश्न 143- जडें किस भाग से विकसित होती है।
उत्तर - मूलांकुर से ।
प्रश्न 144- एम्पियर किसका मात्रक है।
उत्तर - विद्युत धारा का ।
प्रश्न 145- भारतीय वानस्पतिक सर्वेक्षण का मुख्यालय कहा स्थित है ।
उत्तर - कोलकता में ।
प्रश्न 146- स्तम्भ मूल होती है।
उत्तर - अपस्थानिक जड़ें ।
प्रश्न 147- गाजर एक प्रकार से क्या है।
उत्तर - जड़ ।
प्रश्न 148- पराश्रव्य तरंगों की आवृति कितनी होती है।
उत्तर - 20000 हर्ट्ज से अधिक ।
प्रश्न 149- लाइकेन किसके सूचक होते है।
उत्तर - वायु प्रदूषण के ।
प्रश्न 150- दूरबीन का आविष्कार किसने किया ।
उत्तर - गैलीलियो ने ।
प्रश्न 151- रडार का आविष्कार किसने किया ।
उत्तर - टेलर व यंग ने ।
प्रश्न 152- गैस इंजन की खोज किसने की ।
उत्तर - डैमलर ने ।
प्रश्न 153- महासागर में डूबी वस्तुओं की स्थिति जानने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है।
उत्तर - सोनार ।
प्रश्न 154- सापेक्ष आर्द्रता किससे मापी जाती है।
उत्तर - हाइग्रोमीटर से ।
प्रश्न 155- रडार का क्या उपयोग है।
उत्तर - रेडियों तरंगों द्वारा वस्तुओं की स्थिति ज्ञात करने में ।
प्रश्न 156- साइक्लोट्रॉन किसको त्वरित करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है।
उत्तर - परमाणु को ।
प्रश्न 157- तारों के मध्य दूरी मापने की इकाई क्या है।
उत्तर - प्रकाश वर्ष ।
प्रश्न 158- साइक्लोट्रॉन का क्या कार्य है।
उत्तर - आवेशित कणों को ऊर्जा प्रदान करता है।
प्रश्न 159- नैनोमीटर द्वारा क्या मापा जाता है।
उत्तर - गैसों का दाब ।
प्रश्न 160- कार्य का मात्रक है।
उत्तर - जूल ।
प्रश्न 162- प्रकाश वर्ष इकाई है।
उत्तर - प्रकाश तीव्रता की ।
प्रश्न 163- पास्कल (Pa) इकाई है।
उत्तर - दाब की ।
प्रश्न 164- केन्डिला मात्रक है।
उत्तर - ज्योति तीव्रता ।
प्रश्न 165- ऐम्पियर मात्रक है।
उत्तर - विद्यत् धारा का।
प्रश्न 166- सूर्य ग्रहण होता है जब-
उत्तर - चन्द्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है।
प्रश्न 167- एक समतल दर्पण पर आपतित किरण किरण 60 डिग्री का कोण बनाती है। तो परावर्तन कोण होगा।
उत्तर - 60 डिग्री।
प्रश्न 168- पूर्ण आन्तरिक परावर्तन होता है, जब प्रकाश जाता है।
उत्तर - हीरे से कांच में।
प्रश्न 169- मृगतष्णा उदाहरण है।
उत्तर - पूर्ण आन्तरिक परावर्तन का ।
प्रश्न 170- M.K.S पद्धति में कार्य का मात्रक क्या है।
उत्तर - जूल।
प्रश्न 171- C.G.S. पद्धति में कार्य की इकाई क्या है।
उत्तर - अर्ग/डाइन सेमी.
प्रश्न 172- 1 जूल कितने अर्ग के बराबर होता है।
उत्तर - 107 अर्ग।
प्रश्न 173- 1 मेगावाट कितने वॉट के तुल्य होता है।
उत्तर - 1000000 वॉट।
प्रश्न 174- एक अश्व शक्ति कितने वॉट के बराबर होती है।
उत्तर - 746 वॉट।
प्रश्न 175- जब विस्थापन बल की दिशा में होता है। तो कार्य कितना होगा।
उत्तर - अधिकतम ।
प्रश्न 176- जब विस्थापन बल की लम्बवत् दिशा में होता है तो कार्य कितना होगा।
उत्तर - शून्य ।
प्रश्न 177- ऊर्जा को न तो उत्पन्न किया जा सकता है और न ही नष्ट यह नियम किसका है।
उत्तर - ऊर्जा का संरक्षण नियम।
प्रश्न 178- चाबी भरी घड़ी में कौन सी ऊर्जा होती है।
उत्तर - स्थितिज ऊर्जा ।
प्रश्न 179- तनी हुई स्प्रिंग में कौन सी ऊर्जा होती है।
उत्तर - स्थितिज ऊर्जा ।
प्रश्न 180- डायनमों का क्या कार्य है।
उत्तर - यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में बदलना।
प्रश्न 181- सबसे बडी ऑखें किस स्तनधारी प्राणी की होती है।
उत्तर - हिरण की ।
प्रश्न 182- हीरा चमकदार क्यों दिखाई देता है ।
उत्तर - सामूहिक आंतरिक परावर्तन के कारण ।
प्रश्न 183- गोबर गैस में मुख्य रूप से क्या पाया जाता है।
उत्तर - मिथेन ।
प्रश्न 184- दूध की शुद्धता का मापन किस यन्त्र से किया जाता है।
उत्तर - लैक्टोमीटर ।
प्रश्न 185- पृथ्वी पर सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला धातु तत्व कौन सा है।
उत्तर - ऐलुमिनियम ।
प्रश्न 186- मोती मुख्य रूप से किस पदार्थ का बना होता है।
उत्तर - कैल्सियम कार्बोनेट का ।
प्रश्न 187- मानव शरीर में सबसे अधिक मात्रा में कौन सा तत्व पाया जाता है।
उत्तर - ऑक्सीजन ।
प्रश्न 188- किस प्रकार के ऊतक शरीर के सुरक्षा कवच का कार्य करते है।
उत्तर - एपिथीलियम ऊतक ।
प्रश्न 189- मनुष्य ने सर्वप्रथम किस जन्तु को अपना पालतु बनाया था ।
उत्तर - कुत्ता ।
प्रश्न 190- किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम बर्फ के दो टुकडो को आपस में घिसकर पिघला दिया ।
उत्तर - डेवी ।
***************
Committees and Commissions in India
List of Important Committees and Commissions in India
भारत में महत्वपूर्ण समितियों और आयोगों की सूची
1. अभिजीत सेन समिति (2002): दीर्घकालिक खाद्य नीति
2. आबिद हुसैन समिति: लघु उद्योग पर
3. अजीत कुमार समिति: सेना वेतनमान
4. अथरेया समिति: आईडीबीआई का पुनर्गठन
5. बेसल समिति: बैंकिंग पर्यवेक्षण
6. भूरेलाल समिति: मोटर वाहन कर में वृद्धि
7. बिमल जालान समिति: पूंजी बाजार बुनियादी ढांचा संस्थानों (MII) के कामकाज पर रिपोर्ट
8. बिमल जालान कमेटी (2018): आरबीआई के पास मौजूद कैपिटल रिजर्व की समीक्षा के लिए
9. सी. बाबू राजीव समिति: शिप एक्ट 1908 और शिप ट्रस्ट अधिनियम 1963 में सुधार
10. सी. रंगराजन समिति (2012): गरीबी रेखा के निर्धारण के लिए
11. चंद्र शेखर समिति: वेंचर कैपिटल
12. चंद्रात्रे समिति की रिपोर्ट (1997): सुरक्षा विश्लेषण और निवेश प्रबंधन
13. K.B. कोर कमेटी: कैश क्रेडिट सिस्टम के संचालन की समीक्षा करने के लिए
14. दवे समिति (2000): असंगठित क्षेत्र के लिए पेंशन योजना
15. दीपक पारेख समिति: पीपीपी मॉडल के माध्यम से बुनियादी ढांचे के लिए वित्त की व्यवस्था
16. सुमा वर्मा समिति (2006): बैंकिंग लोकपाल
17. जी. वी. रामकृष्ण समिति: विनिवेश पर
18. गोइपोरिया समिति: प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंकों में ग्राहक सेवा में सुधार
19. हनुमंत राव समिति: उर्वरक
20. जे. आर. वर्मा समिति: करंट अकाउंट कैरी फॉरवर्ड प्रैक्टिस दुनिया में सबसे अधिक हथियार रखने वाले 25 देशों की सूची
21. जानकीरमण समिति: प्रतिभूति लेनदेन
22. जे. जे. ईरानी समिति: कंपनी कानून सुधार
23. के. सी. चक्रवर्ती समिति: भारत में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की वित्तीय स्थिति का विश्लेषण करने के लिए
24. के. कस्तूरीरंगन (2017): राष्ट्रीय शिक्षा नीति का मसौदा तैयार करने के लिए
25. केलकर समिति (2002): कर संरचना सुधार
26. कोठारी आयोग (1964): भारत में शैक्षिक क्षेत्र के सभी पहलुओं की जांच करना
27. खान वर्किंग ग्रुप: वित्त विकास संस्थान
28. खुसरो समिति: कृषि ऋण प्रणाली
29. कुमारमंगलम बिड़ला रिपोर्ट: कॉरपोरेट गवर्नेंस
30. एमबी शाह कमेटी: विदेशों में जमा काले धन की जांच के लिए
31. महाजन समिति (1997): चीनी उद्योग
32. मालेगाम समिति: प्राथमिक बाजार में सुधार और यूटीआई का पुनर्गठन
33. मल्होत्रा समिति: बीमा क्षेत्र की व्यापक रूपरेखा
34. मराठे समिति: शहरी सहकारी बैंकों के विकास में बाधाओं को दूर करना
35. माशेलकर समिति (2002): ऑटो ईंधन नीति
36. मैकिन्से रिपोर्ट: एसबीआई के साथ 7 एसोसिएट बैंकों का विलय
37. मीरा सेठ समिति: हथकरघा का विकास
38. नचिकेत मोर समिति: छोटे व्यवसायों और कम आय वाले परिवारों को वित्तीय सेवा से जोड़ना
39. नरसिम्हन समिति (1991): बैंकिंग क्षेत्र सुधार
40. एन.एन. वोहरा समिति (1993): संगठित अपराधियों, माफिया और नेताओं के बीच के संबंधों की जांच के लिए
41. पारेख समिति: इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंसिंग
42. पर्सी मिस्त्री समिति: मुंबई को अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय केंद्र बनाना
43. पी. जे. नायक समिति: बैंकों के बोर्ड के शासन का मूल्यांकन करने और निदेशकों, साथ ही साथ उनके कार्यकाल का चयन करने के लिए मानदंडों की जांच करना
44. प्रसाद पैनल: अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और सेवाएँ
45. राधा कृष्णन आयोग (1948): विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की स्थापना
46. आर. वी. गुप्ता समिति: लघु बचत
47. राजा चेल्या समिति: कर सुधार
48. रेखी समिति: अप्रत्यक्ष कर
49. आर.वी. गुप्ता समिति: कृषि ऋण
50. सरकारिया आयोग: केंद्र-राज्य संबंध
51. के. संथानम समिति: सीबीआई की स्थापना
52. एस. पी. तलवार समिति: कमजोर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक का पुनर्गठन
53. सुरेश तेंदुलकर समिति: गरीबी रेखा को पुनर्परिभाषित करना और उसकी गणना सूत्र
54. सप्त ऋषि समिति (जुलाई 2002): घरेलू चाय उद्योग का विकास
55. शाह समिति: गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NFBCs) से संबंधित सुधार
56. शिवरामन समिति (1979): नाबार्ड की स्थापना
57. एस.एन. वर्मा समिति (1999): वाणिज्यिक बैंकों का पुनर्गठन
58. स्वामीनाथन आयोग (2004): किसानों के सामने आने वाली समस्याओं का पता लगाना
59. सुखमय चक्रवर्ती समिति (1982): भारतीय मौद्रिक प्रणाली के कामकाज का आकलन करने के लिए
60. टंडन समिति: बैंकों द्वारा कार्यशील पूंजी वित्तपोषण की प्रणाली
61. तारापोर समिति (1997): पूंजी खाता परिवर्तनीयता पर रिपोर्ट
62. उदेश कोहली समिति: विद्युत क्षेत्र में फण्ड की आवश्यकता का विश्लेषण
63. यू.के. शर्मा समिति: आरआरबी में नाबार्ड की भूमिका
64. वाघुल समिति: भारत में मुद्रा बाजार
65. वासुदेव समिति: एनबीएफसी सेक्टर में सुधार
66. वाई. बी. रेड्डी समिति (2001): आयकर छूट की समीक्षा
67. न्यायमूर्ति ए.के. माथुर आयोग: 7 वां वेतन आयोग
68. बलवंतराय मेहता समिति (1957): पंचायती राज संस्थाएँ
*****
खेल और खिलाडियों की संख्या
✺ कबड्डडी (Kabaddi) ➭ 7
✺ कैरम (Carom) ➭ 1 - 2
✺ क्रिकेट (Cricket) ➭ 11
✺ खो-खो (Kho-Kho) ➭ 9
✺ जिमनास्टिक (Gymnastics) ➭ 8
✺ हॉकी (Hockey) ➭ 11
✺ पोलो (Polo) ➭ 4
✺ फुटबाल ( Football) ➭ 11
✺ बेसबॉल (Baseball) ➭ 9
✺ टेनिस (Tennis) ➭ 1 - 2
✺ बैडमिंटन (Badminton) ➭ 1 - 2
✺ बॉस्केट बॉल (Basketball) ➭ 5
✺ रग्बी (Rugby Football) - 15.
Kindly read the (i) Next Content: Multiple Choice Questions on Rajasthan
(ii) Previous Content: Important Questions on General Knowledge - 24
(iii) More Related Content: Success In Examination
No comments:
Post a Comment
I will be happy to hear from you. Please give your comments...