Updates on Current Affairs
The current affairs require knowledge of current events, significant happened things, and important points highlighted in news currently in focus.
It is well known that we all have challenges and pressures in life that we can allow to get on top of us and feel like we have no way out. We sometimes allow ourself to be driven by anxiety. The ability to take a step back and re-frame what’s actually in front of us in the present has been a powerful tool and we find solutions to the problem.
Current Affairs:
==> लेफ्टिनेंट जनरल शैलेश तिनेकर दक्षिण सूडान में संयुक्त राष्ट्र मिशन का कमांडर नियुक्त
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने 24 मई 2019 को घोषणा करते हुए कहा कि शैलेश तिनेकर रवांडा के लेफ्टिनेंट जनरल फ्रैंक कामांजी के कार्यकाल को आगे बढ़ाएंगे. लेफ्टिनेंट जनरल फ्रैंक कामांजी का कार्यकाल 26 मई 2019 को पूरा हो रहा है.
भारतीय सेना के इन्फैंट्री स्कूल के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल शैलेश तिनेकर को हाल ही में दक्षिण सूडान (यूएनएमआईएसएस) में संयुक्त राष्ट्र मिशन का कमांडर नियुक्त किया गया. यह दूसरा सबसे बड़ा शांति अभियान है.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने 24 मई 2019 को घोषणा करते हुए कहा कि शैलेश तिनेकर रवांडा के लेफ्टिनेंट जनरल फ्रैंक कामांजी के कार्यकाल को आगे बढ़ाएंगे. लेफ्टिनेंट जनरल फ्रैंक कामांजी का कार्यकाल 26 मई 2019 को पूरा हो रहा है.
16,000 शंतिरक्षक सैनिकों की कमान:
लेफ्टिनेंट जनरल शैलेश तिनेकर संयुक्त राष्ट्र मिशन के करीब 16,000 शंतिरक्षक सैनिकों की कमान संभालेंगे जिनमें से करीब 2,400 सैनिक भारतीय है.
यूएनएमआईएसएस (दक्षिण सूडान में संयुक्त राष्ट्र मिशन) के बारे में:
यह मिशन साल 2011 में बनाया गया था जब दक्षिण सूडान ने सूडान से स्वतंत्रता प्राप्त की थी. मिशन में काम करते हुए करीब 67 शांति सैनिकों की मौत हो चुकी है. यह एक दृढ़ संकल्प के साथ बनाया गया था ताकि दक्षिण सूडान में संघर्ष कर रहे लोगों को बचाया जा सके.
यूएनएमआईएसएस का मुख्य उद्देश्य शांति और सुरक्षा को मजबूत करने के साथ-साथ दक्षिण सूडान गणराज्य के विकास के लिए शर्तों की स्थापना में मदद करना है. ये दक्षिण सूडान की सरकार की क्षमता को मजबूत करने और प्रभावी ढंग से और लोकतांत्रिक ढंग से नियंत्रित करने के लिए बनाया गया है ताकि ये अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध स्थापित करने में सफल हो सके.
लेफ्टिनेंट जनरल शैलेश तिनेकर के बारे में:
• दक्षिण सूडान की आजादी से पहले सूडान में शांति मिशन में काम करने के समय से ही तिनेकर को इस क्षेत्र का पिछला अनुभव है.
• उन्होंने संयुक्त राष्ट्र अंगोला सत्यापन मिशन 3 में भी काम किया है.
• शैलेश तिनेकर को उनकी प्रतिष्ठित सेवाओं हेतु सेना पदक और विशिष्ट सेवा पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है.
• भारतीय सैन्य अकादमी के 1983 के स्नातक शैलेश तिनेकर महू में इन्फैंट्री स्कूल का कार्यभार संभालने से पहले सेना मुख्यालय में अतिरिक्त सैन्य संचालन महानिदेशक रहे.
• उन्होंने एक डिवीजन, एक भर्ती प्रशिक्षण केंद्र और एक ब्रिगेड की भी कमान संभाली है.
दक्षिण सूडान:
दक्षिण सूडान संयुक्त राष्ट्र का 193वां सदस्य देश है. दक्षिण सूडान प्रत्येक तरफ से धरती से घिरा है. इसके पास अपना कोई भी सागर तट नहीं है.
दक्षिण सूडान को 9 जुलाई 2011 को जनमत-संग्रह के बाद स्वतंत्रता प्राप्त हुई. दक्षिण सूडान को अपनी आजादी के ठीक बाद से राष्ट्र को आंतरिक संघर्ष का सामना करना पड़ रहा है.
==>Questions on Political Science
करंट अफेयर्स
• वह नेता जिसने लोकसभा चुनावों में अमेठी सीट से राहुल गांधी को हराकर जीत दर्ज की है – स्मृति ईरानी
• लोकसभा चुनाव 2019 में बिहार के बेगुसराय सीट से जीत दर्ज की है – गिरिराज सिंह
• मध्य प्रदेश की गुना सीट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया को 125549 वोट से हराया है - कृष्णपाल सिंह
• आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जिन्होंने हाल ही में सीएम पद से इस्तीफा दे दिया - चंद्रबाबू नायडू
• लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश की कुल 80 सीटों में से इतनी सीटों पर जीत दर्ज की है – 62
• दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले पहले एच आई वी संक्रमित व्यक्ति – गोपाल श्रेष्ठ
• भारतीय वायुसेना की पहली फाइटर पायलट जिन्होंने हाल ही में अपनी ट्रेनिंग का पहला चरण पूरा किया है – भावना कांत
• वह भारतीय कम्पनी जिसने इतिहास रचते हुए जिसने विश्व की तीसरी सबसे बड़ी कम्पनी होने का कीर्तिमान स्थापित किया है – टीसीएस (Tata Consultancy Services - TCS)
• भारतीय राजनयिक जिसे हाल ही में जापान के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ़ द राइजिंग सन’ के लिए नामित किया गया है – श्याम सरन
• वह भारतीय शांति सैनिक जिन्हें हाल ही में मरणोपरांत डैग हैमरसोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया – जितेन्द्र कुमार
• भारतीय वायुसेना ने सुखोई-30MKI लड़ाकू विमान के ज़रिए 22 मई 2019 को जिस मिसाइल के एयर वर्ज़न का सफल परीक्षण किया- ब्रह्मोस मिसाइल
• जिस देश में ब्रेग्ज़िट को लेकर संसद के निचले सदन 'हाउस ऑफ कॉमन्स' की नेता एंड्रिया लेडसम ने इस्तीफा दे दिया है- ब्रिटेन
• हाल ही में दक्षिण कोरिया की खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में मैदान पर उतरते ही जिस भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी ने अपने 150 अंतरराष्ट्रीय मैच पूरे कर लिये है- सुनीता लाकरा
• वह देश जिसके सातवें बादशाह और फुटबॉल दिग्गज सुल्तान अहमद शाह का 22 मई 2019 को 88 साल की उम्र में निधन हो गया- सुल्तान अहमद
• श्रीलंका में ईस्टर रविवार पर हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद देश में लागू किये गये आपातकाल को राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने हाल ही में और जितने महीने के लिये बढ़ा दिया- एक महीना
• जिस देश की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी सोनी ने 22 मई 2019 को खुलासा किया कि वह भारत सहित कई देशों में अपना स्मार्टफोन बेचना बंद करेगी- जापान
• सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा पदोन्नति के लिए प्रस्तावित जितने जजों के नाम को केंद्र सरकार ने मंज़ूरी दे दी है-चार
• भारतीय वायुसेना के अनुसार, जिस फ्लाइट लेफ्टिनेंट दिन के समय में किसी मिशन को अंजाम देने में पारंगत होने वालीं देश की पहली महिला फाइटर पायलट बन गई हैं- भावना कंठ
• इन्हें हाल ही में बुकर इंटरनेशनल पुरस्कार प्राप्त हुआ है – जोखा अलार्थी
• इस दिन विश्व मधुमक्खी दिवस मनाया जाता है – 20 मई
• ‘द कॉमेडी स्टोर’ के संस्थापक एवं कॉमेडियन जिनका हाल ही में निधन हो गया है – सैमी शोर
• ऑस्ट्रेलियाई संसद में पहुंचने वाले पहले भारतीय मूल के उम्मीदवार का नाम है – दवे शर्मा
• अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस-2019 का थीम है- हमारी जैव विविधता, हमारा खाद्य, हमारा स्वास्थ्य
• भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने पीएसएलवी-सी46 के ज़रिए किस रडार सैटेलाइट का सफल प्रक्षेपण किया है- रीसैट -2बी (RISAT-2B)
• भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) के अनुसार जल्द ही वह गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर वाले जितने रुपये के नए नोट जारी करेगें-10 रुपये
• हाल ही में वह देश जिसने गोल्डन कार्ड परमानेंट रेज़िडेंसी प्रोग्राम के तहत कुल 1,880 अरब रुपये निवेश करने वाले 6,800 विदेशियों को स्थायी नागरिकता दी है- संयुक्त अरब अमीरात (यूएई)
• दूरदर्शन पर मशहूर हुए 'एक चिड़िया, अनेक चिड़िया' के जिस ऐनिमेशन वीडियो की निर्माता और प्रसिद्ध फिल्म इतिहासकार का 98 साल की आयु में निधन हो गया है- विजया मुले
• हाल ही में मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज़ (आरआईएल) कमाई के मामले में जिस इंडियन कंपनी को पछाड़कर देश की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है- इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन
• वह भारतीय स्पिजन गेंदबाज जिसने हाई टाइम्स सोल्यूशंस के साथ मिलकर लाइफस्टाइल ब्रांड ‘चेकमेट’ शुरू किया है- युजवेंद्र चहल
• जिस राज्य सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों में कार्यरत करीब 1.9 लाख शिक्षकों की 'अनुपस्थिति' और पढ़ाने के प्रति 'गंभीरता की कमी' पर नज़र रखने के लिए कॉल सेंटर स्थापित किया है- गुजरात सरकार
• हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका ने दक्षिण कोरिया और जिस देश को एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल बेचे जाने के लिए मंज़ूरी दी- जापान
• जोको विडोडो दूसरी बार जिस देश के राष्ट्रपति बनें- इंडोनेशिया
• पाकिस्तान ने 20 मई 2019 को राजनयिक मोईन उल हक को जिस देश में अपना नया उच्चायुक्त नियुक्त किया है- भारत
• ब्रह्मांड का दूरस्थ स्थान जहां नासा ने पानी के साक्ष्य मिलने की जानकारी जारी की है – अल्टिमा थुले
• वह राज्य जिसने पहली बार अपतटीय रुपया अंतर्राष्ट्रीय बॉण्ड बाज़ार में मसाला बॉण्ड जारी किये हैं – केरल
• अमेरिकी नौसेना प्रमुख का नाम जो हाल ही में भारत में तीन दिन की अधिकारिक यात्रा पर भारत आये थे - जॉन रिचर्डसन
• इन्हें हाल ही में आर्म्ड फोर्सेज़ स्पेशल ऑपरेशंस डिवीज़न का पहला मुखिया नियुक्त किया गया है - मेजर जनरल ए.के. ढींगरा
• वह नस्ल की गाय जिसके संरक्षण के लिए उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने आह्वान किया है - ओंगोल
• अमेरिका में जिसे हाल ही में जेएफके बहादुरी पुरस्कार से सम्मानित किया गया- नेंसी पेलोसी
• भारत और जिस देश के बीच सिम्बेक्स-2019 युद्ध अभ्यास शुरू हो गया है- सिंगापुर
• स्पेन के राफेल नडाल ने हाल ही में जिस टेनिस खिलाड़ी को हराकर इटालियन ओपन का खिताब जीत लिया है- नोवाक जोकोविच
• अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कनाडा और जिस देश से एल्यूमीनियम एवं स्टील के आयात पर शुल्क हटाने वाली घोषणाओं पर हस्ताक्षर कर दिए हैं- मैक्सिको
• सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) में सामान्य वर्ग के गरीबों को जितने फीसदी आरक्षण के तहत अंकों में छूट दिए जाने की मांग पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है- दस फीसदी
• जिस देश के नौसेना द्वारा 17 मई 2019 को मध्याम दूरी की जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल (MRSAM) का सफल परीक्षण किया गया है- भारतीय नौसेना
• हाल ही में जिसे ऑस्ट्रेलिया का प्रधानमंत्री चुना गया है- स्कॉट मॉरिसन
• हाल ही में जिस देश ने संविधान संशोधन करते हुए सिखों को धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कृपाण ले जाने की अनुमति प्रदान की है- इंग्लैंड
• वह राज्य जिसने उजाला क्लिनिक कार्यक्रम को सुधार के साथ लागू करने की घोषणा की है- राजस्थान
• हाल ही में जिस पर्वतारोहण अभियान के दौरान भारतीय सेना के दल के सदस्य नायक नारायण सिंह की मृत्यु हो गई- माउंट मकालू
*******
General Knowledge
1. भारत का सबसे पुराना चालू रेल इंजन कौन सा है ?
उतर -फेयरी क्वीन
2. भारत में आपातकाल की प्रथम घोषणा कब की गई ?
उतर -चीनी आक्रमण के समय (26 अक्टूबर 1962)
3. भारत में भाषा के आधार बनने वाला पहला राज्य कौनसा है ?
उतर - आंध्रप्रदेश
4. भारत पर हमला करने वाला प्रथम मुस्लिम आक्रमणकारी कौन था ?
उतर - मुहम्मद बिन कासिम (712 ई.)
5. सेल्यूकस का राजदूत जो चंद्रगुप्त मौर्य के दरबार में आया, कौन था ?
उतर - मैग्स्थनीज
6. श्रीलंका का पुराना नाम क्या है ?
उतर - सिलोन
7. विटामिन्स की खोज किसने की ?
उतर -फंक ने
8. स्टेनलैस स्टील किसकी मिश्र धातु होती है ?
उतर -आयरन, क्रोमियम,निकिल
9. कांसा किसकी मिश्र धातु होती है ?
उतर - कॉपर तथा टिन
10. स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में हुए विश्व धर्म सम्मेलन को कब संबोधित किया ?
उतर -1893 में
11. जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ ?
उतर -13 अप्रैल 1919
12. पृथ्वी पर उत्तरी गोलार्ध में सबसे बड़ा दिन कब होता है ?
उतर -21 जून
13. महात्मा बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया था ?
उतर -सारनाथ
14. साइमन कमीशन के बहिष्कार के दौरान लाठी चार्ज से किस नेता की मृत्यु हो गयी थी ?
उतर - लाला लाजपत राय
15. भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का क्या नाम है ?
उतर -सिद्धार्थ
16. गायत्री मन्त्र का उल्लेख किस ग्रंथ में है ?
उतर -ऋग्वेद
17. मानव शरीर में पाचन क्रिया अधिकतर किस अंग में संपन्न होती है ?
उतर -छोटी आंत
18. आनुवांशिकता के नियमों का प्रतिपादन किसने किया ?
उतर -ग्रगोर मैंडल ने
19. मानव द्वारा सबसे पहले किस धातु का प्रयोग किया गया ?
उतर -तांबा
20. बाल पेन किस सिद्धांत पर काम करता है ?
उतर -पृष्ठीय तनाव
21. रेशम के कीड़े किस वृक्ष की कोमल पत्तियों पर पाले जाते हैं ?
उतर - शहतूत
22. राजस्थान में खेतड़ी किसके लिए प्रसिद्ध है ?
उतर -तांबे की खान
23. पृथ्वी के सबसे नजदीक ग्रह कौनसा है ?
उतर - शुक्र
24. मनुष्य की आँख में किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब कहाँ बनता है ?
उतर -रेटिना
25. सूर्य से पृथ्वी पर ऊष्मा का संचरण किस विधि के द्वारा होता है ?
उतर - विकिरण
26. डी.एन.ए. की द्विगुणित कुंडली का पता किसने लगाया ?
उतर -वाटसन और क्रिक
27. ध्वनि की तीव्रता किसमें मापी जाती है ?
उतर -डेसीबल
28. मधुमक्खी पालन क्या कहलाता है ?
उतर -एपीकल्चर
29. किसी वेबसाइट के प्रथम पृष्ठ को क्या कहा जाता है ?
उतर - होमपेज
*******
Q.1. किस देश ने जॉनसन एंड जॉनसन के टीके' को मंजूरी दी है?
Ans. कनाडा
Q.2. भारतीय सेना कर्मियों के खाते संभालने के लिए किस बैंक ने भारतीय सेना के साथ समझौता किया है ?
Ans. कोटक महिन्द्रा बैंक
Q.3. किस राज्य सरकार ने प्रवासी श्रमिकों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल शुरू किया है ?
Ans. मेघालय
Q.4. किस राज्य ने मुख्यमंत्री अन्त्योदय परिवार उत्थान योजना शुरू की है ?
Ans. हरियाणा
Q.5. कौनसा संगठन भारत में एआई गेम चेंजर्स कार्यक्रम शुरू करेगा ?
Ans. नैसकॉम
Q.6. ई गवर्नेस को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म जागृत त्रिपुरा किसने शुरू किया है ?
Ans. बिप्लब कुमार देब
Q.7. संसद टीवी के CEO के पद पर किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. रवि कपूर
Q.8. किस देश की सरकार ने अपना राष्ट्रीय एप पोर्टल लांच किया है ?
Ans. बांग्लादेश
Q.9. संयुक्त राष्ट्र सहायक महासचिव कौन बनीं हैं ?
Ans. लिगिया नोरोन्हा
Q.10. किस देश ने NSA बाबागना मोंगुनो ने नई दिल्ली का दौरा किया है ?
Ans. नाइजीरिया.
****
APEC
*It is an inter-governmental forum for 21 member economies in the Pacific Rim that promotes free trade throughout the Asia-Pacific region.
*It was started in 1989 in response to the growing interdependence of Asia-Pacific economies and the advent of regional trade blocs in other parts of the world.
*It aimed to establish new markets for agricultural products and raw materials beyond Europe.
*The group represents approximately 60% of world GDP and 48% of world trade in 2018.
*Official observers are the Association of Southeast Asian Nations Secretariat (ASEAN), the Pacific Economic Cooperation Council (PECC) and the Pacific Islands Forum Secretariat (PIF).
*Its full members are Australia; Brunei Darussalam; Canada; Chile; China; Colombia; Ecuador; Hong Kong, China; Indonesia; Japan; Korea; Malaysia; Mexico; New Zealand; Peru; Philippines; Singapore; Pacific Islands Forum; Chinese Taipei; Thailand; USA; and Vietnam.
*India is not a Member.
No comments:
Post a Comment
I will be happy to hear from you. Please give your comments...