Current Affairs for Competitive Examinations - II
The site http://successinexamination.blogspot.com is full of content for preparing the
examinations. History, Hindi, English, Current Affairs, General Knowledge, Child
Development and Pedagogy, and Social Studies. The success depends upon the updated knowledge
of the topics prescribed in the syllabus of the paper. The content on this site
is regularly updated by adding new content and deleting outdated content.
Important Current Events : महत्वपूर्ण वर्तमान घटनाएं
• हाल ही में जिस देश की अदालत ने एक गगनचुंबी इमारत की नीलामी 84.2 मिलियन डॉलर में की है- चीन
• भारत की मदद से वर्ष 2018 में वह देश जो एक स्वदेशी तेल रिफायनरी का निर्माण करेगा- मंगोलिया
• वह राज्य जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने फाइबर ग्रिड परियोजना का उद्घाटन किया – आन्ध्र प्रदेश
• “किलर्स ऑफ़ द फ्लावर मून” पुस्तक के लेखक हैं - डेविड ग्रैन
• अन्तराष्ट्रीय नागरिक विमानन दिवस मनाया जाता है – 7 दिसंबर को
• भारत और अफगानिस्तान के मध्य इन दो स्थानों को जोड़ते हुए दूसरा हवाई आर्थिक गलियारा आरंभ किया गया – काबुल और मुंबई
• लोकसभा ने जीएसटी के तहत मोटर वाहनों पर टैक्स की दर इतना प्रतिशत करने हेतु विधेयक पारित कर दिया है – 25 प्रतिशत
• वह परिवहन प्रणाली जिसे आरंभ करने के लिए अमेरिकी सुरक्षा मानकों का उपयोग किया जायेगा - पॉड टैक्सी
• केंद्र सरकार ने जनवरी-मार्च तिमाही हेतु पीपीएफ और नैशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट जैसी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में जितने प्रतिशत की कटौती की है-0.2%
• केंद्र सरकार ने पासपोर्ट आवेदन के लिए जितने वर्ष तक के बच्चों की होने वाली 10 उंगलियों की बायोमेट्रिक जांच से छूट दे दी है-5 वर्ष
• भारत और विश्व बैंक ने जिस राज्य में क्लाइमेट रेजिलिएंट एग्रीकल्चर का समर्थन करने के लिए ऋण समझौता किया है- तमिलनाडु
• दक्षिण अफ्रीका और निम्नलिखित में से जिस देश के बीच होने वाला 4 दिवसीय टेस्ट मैच नए नियमों के तहत खेला जाएगा- जिम्बाब्वे
********
National Monuments - विश्व के प्रमुख देशों की राष्ट्रीय स्मारक
(1). क्रेमलिन ( मास्को ) (Kremlin(Moscow)) = रूस (Russia)
(2). ताजमहल ( आगरा ) (Taj Mahal (Agra)) = भारत (India)
(3). पार्थनान ( एथेंस ) (Parthenon(Athens)) = यूनान (Greece)
(4). पिरामिड ( गीजा ) (Pyramid of (Giza)) = मिस्र (Egypt)
(5). ग्रेट वाल ( उत्तरी चीन ) (Great Wall (North China)) = चीन (China)
(6). ओपेरा हाउस ( सिडनी ) (Opera House (Sydney)) = आस्ट्रेलिया (Australia.)
(7). इम्पीरियल पैलेस ( टोकियो ) (Imperial Palace (Tokyo)) = जापान (Japan.)
(8). एफिल टावर ( पेरिस ) (Eiffel Tower(Paris)) = फ्रांस (France)
(9). पवन चक्की ( किंडरडिज्क ) (Windmills (Kinderdijk)) = डेनमार्क (Denmark)
(10). स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी ( न्यूयॉर्क ) (Statue of Liberty (New York) = यू० एस० ए० (United States of America(USA))
(11). पीसा की झुकी हुई मीनार ( पीसा ) (Leaning Tower of Pisa (Pisa)) = इटली (Italy)
***********************
Noble Prize Winners in India
भारत से ताल्लुक रखने वाले नौ लोगों को अब तक अलग अलग वर्गों में पुरस्कार मिल चुका है. जानना चाहेंगे कौन हैं वो लोग.
1. रविंद्रनाथ टैगोर
टैगोर भारत के पहले नोबेल पुरस्कार विजेता थे जिन्हें साहित्य के क्षेत्र में योगदान के लिए इस पुरस्कार से नवाज़ा गया था. टैगोर को 1913 में जब ये सम्मान मिला तब वो ये पुरस्कार पाने वाले पहले गैर यूरोपीय थे.
2. हरगोविंद खुराना
जाने माने भारतीय मूल के वैज्ञानिक हरगोविंद खुराना को 1968 में मेडिसीन के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार मिला था. खुराना का शोध इस विषय पर था कि एंटी बायोटिक खाने का शरीर पर किस तरह का व्यापक असर होता है. भारत के पंजाब में जन्मे खुराना ने आगे चलकर अमरीका के जाने माने एमआईटी इंस्टीट्यूट से पढ़ाई की थी और अमरीका में ही बस गए थे.
3. सीवी रमण
मद्रास में 1888 में जन्मे सीवी रमण का योगदान फिजिक्स विषय में था और उन्होंने प्रकाश से जुड़े जिन प्रभावों की खोज की थी उन्हें रमन इफेक्ट के नाम से जाना जाता है. उन्हें 1930 में फिजिक्स के क्षेत्र में ये पुरस्कार दिया गया
4. वीएएस नायपॉल
त्रिनिदाद एंड टोबैगो में जन्मे विद्याधर सूरजप्रसाद नायपॉल के पूर्वज गोरखपुर से गिरमिटिया मज़दूर के रुप में त्रिनिदाद पहुंचे थे. नायपॉल के उपन्यासों में भारत को काफी महत्व दिया
गया लेकिन भारत को लेकर उनका नज़रिया काफी विवादित भी रहा. ब्रिटेन में बसे नायपॉल को 2001 में साहित्य के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए नोबेल दिया गया.
5. वेंकट रामाकृष्णन
भारतीय मूल के वेंकट रामाकृष्णन मदुरै में जन्मे थे और इस समय कैंब्रिज़ में पठन पाठन करते हैं. उन्हें वर्ष 2009 में राइबोसोम के स्ट्रक्चर और कार्यप्रणाली के क्षेत्र में शोध के लिए केमिस्ट्री का नोबेल पुरस्कार दिया गया था. बीबीसी हिंदी के साथ बातचीत में उन्होंने कहा था कि हर वैज्ञानिक ये सोचकर काम नहीं करता कि उसे नोबेल पुरस्कार मिलेगा.
6. मदर टेरेसा
अल्बानिया मूल की मदर टेरेसा ने कोलकाता में गरीबों और पीड़ित लोगों के लिए जो किया वो दुनिया में अभूतपूर्व माना जाता है. मदर टेरेसा अपनी मृत्यु तक कोलकाता में ही रही और आज भी उनकी संस्था गरीबों के लिए काम कर रही है.
7. सुब्रहमण्यम चंद्रशेखर
चंद्रशेखर का जन्म 1910 में लाहौर में हुआ था और उनकी पढ़ाई अमरीका में हुई. उनका विषय एस्ट्रोफिजिक्स था और उन्हें 1983 में सितारों की आकृति और कैसे सितारे बने इसके सैद्धांतिक शोध के लिए उन्हें नोबेल पुरस्कार मिला.
8. कैलाश सत्यार्थी
वर्ष 2014 का शांति का नोबेल पुरस्कार कैलाश सत्यार्थी को मिला है. कैलाश को बच्चों के लिए किए गए उनके काम को देखते हुए ये पुरस्कार दिया गया है.
9. आर के पचौरी
राजेंद्र पचौरी का काम पर्यावरण के क्षेत्र में था और वो लंबे समय तक टेरी (टाटा एनर्जी रिसर्च इंस्टीट्यूट) से जुड़े रहे. उनके शोध पत्र जलवायु परिवर्तन पर थे और उन्हें वर्ष 2007 में संयुक्त राष्ट्र की जलवायु परिवर्तन के लिए बनी कमिटी के साथ संयुक्त रुप से शांति के लिए नोबेल मिला था.
10. अमर्त्य सेन
भारतीय मूल के अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन अपनी पुस्तक द आरग्यूमेंटेटिव इंडियन के लिए काफी चर्चित रहे लेकिन अर्थशास्त्र में उनका काम उल्लेखनीय रहा है. उन्हें 1998 में नोबेल पुरस्कार दिया गया था अर्थशास्त्र के क्षेत्र में.
******
सरकार द्वारा जारी की गई योजनाएं
प्रश्न 1. म्हारा गाँव_जगमग गाँव की शुरुवात कब और किस विभाग ने की?
उत्तर - 1 जुलाई 2015 को विद्युत प्रसारण निगम ने
प्रश्न 2. मिशन इंद्रधनुष की शुरुवात कब और किस विभाग ने की?
उत्तर - 7 अप्रैल 2015 को स्वास्थ्य सेवा विभाग
प्रश्न 3. गौ संरक्षण एवं गौ_संवर्धन विधेयक 2015 की शुरुवात कब और किस विभाग ने की?
उत्तर - 16 मार्च 2015 को पशुपालन एवं डेयरी विभाग
प्रश्न 4. थारी पेंशन_थारे पास योजना की शुरुवात कब और किस विभाग ने की?
उत्तर - 4 अगस्त 2015 को सामजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
प्रश्न 5. सुकन्या समृद्धि खता योजना की शुरुवात कब और किस विभाग ने की?
उत्तर - 22 जनवरी 2015 को महिला एवं बाल विकास विभाग
प्रश्न 6. सहकारी दुग्ध उत्पादकों के लिए कन्यादान की शुरुवात कब और किस विभाग ने की?
उत्तर - 1 मार्च 2015 को डेयरी विकास विभाग
प्रश्न 7. आपकी बेटी_हमारी बेटी योजना की शुरुवात कब और किस विभाग ने की?
उत्तर - 8 मार्च 2015 को महिला एवं बाल विकास विभाग
प्रश्न 8. इ_स्टाम्प की शुरुवात कब और किस विभाग ने की?
उत्तर - 2 मई 2015 को राजस्व विभाग
प्रश्न 9. गर्वित_ग्रामीण विकास तरुण योजना की शुरुवात कब और किस विभाग ने की?
उत्तर - 12 जनवरी 2015 को पंचायत एवं विकास विभाग
प्रश्न 10. बेटी बचाओ_बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की शुरुवात कब और किस विभाग ने की?
उत्तर - 22 जनवरी 2015 को महिला एवं बाल विकास विभाग ने
प्रश्न 11. बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली की शुरुवात कब और किस विभाग ने की?
उत्तर - 2 मई 2015 को NIC ने
प्रश्न 12. आपरेशन मुस्कान की शुरुवात कब और किस विभाग ने की?
उत्तर - 1 जुलाई 2015 को महिला एवं बाल विकास
प्रश्न 13. इ_दिशा केन्द्रों से सम्पत्ति के रजिस्ट्रेशन की शुरुवात कब और किस विभाग ने की?
उत्तर - 3 फ़रवरी 2015 को राजस्व विभाग
प्रश्न 14. स्कूलों में मासिक टेस्ट स्कीम की शुरुवात कब और किस विभाग ने की?
उत्तर - जुलाई 2015 में स्कूल शिक्षा विभाग
प्रश्न 15. सी. ऍम. विंडो की शुरुवात कब और किस विभाग ने की?
उत्तर - 25 दिसम्बर 2014 को सूचना प्रौद्योगिकी विभाग
प्रश्न 16. राष्ट्रीय गोकुल मिशन की शुरुवात कब और किस विभाग ने की?
उत्तर - 16 जुलाई 2015 को पशुपालन एवं डेयरी विभाग
प्रश्न 16. हरियाणा खेल एवं शारीरिक उपयुक्तता नीति_2015 की शुरुवात कब और किस विभाग ने की?
उत्तर - 12 जनवरी 2015 को खेल एवं युवा विकास विभाग
प्रश्न 17. नयी आबकारी नीति 2015 की शुरुवात कब और किस विभाग ने की?
उत्तर - 4 मार्च 2015 को आबकारी एवं कराधान विभाग
प्रश्न 18. नयी खनन नीति की शुरुवात कब और किस विभाग ने की?
उत्तर - दिसम्बर 2014 को कहां एवं भू_विज्ञान
प्रश्न 19. इ_पेंशन स्कीम की शुरुवात कब और किस विभाग ने की?
उत्तर - 8 जनवरी 2015 को उच्चतर शिक्षा विभाग ने
प्रश्न 20. ई_दिशा केंद्रों की शुरुवात कब और किस विभाग ने की?
उत्तर - 2 मई 2015 को सूचना प्रौद्योगिकी
प्रश्न 21.KMP एक्सप्रेस वे की शुरुवात कब और किस विभाग ने की?
उत्तर - 24 अप्रैल 2015 को HSIIDC ने
प्रश्न 22. स्वच्छ हरियाणा_स्वच्छ भारत अभियान की शुरुवात कब और किस विभाग ने की?
उत्तर - 1 नवम्बर 2014 को पंचायत एव विकास विभाग
प्रश्न 23. विधायक आदर्श गांव योजना की शुरुवात कब और किस विभाग ने की?
उत्तर - 6 जुलाई 2015 को ग्रामीण विकास विभाग
प्रश्न 24. हरसमय सिटिज़न पोर्टल की शुरुवात कब और किस विभाग ने की?
उत्तर - 1 जनवरी 2015 को पुलिस विभाग
प्रश्न 25. सांसद आदर्श ग्राम योजना की शुरुवात कब और किस विभाग ने की?
उत्तर - 11 अक्टूबर 2014 को ग्रामीण विकास विभाग
प्रश्न 26. ऑनलाइन जन्म पंजीकरण प्रणाली की शुरुवात कब और किस विभाग ने की?
उत्तर - 2 मई 2015 को स्वास्थ्य सेवा विभाग
प्रश्न 27. हर घर हरियाली योजना की शुरुवात कब और किस विभाग ने की?
उत्तर - जुलाई 2015 को वन विभाग
प्रश्न 28. महिला पुलिस थानों की शुरुवात कब और किस विभाग ने की?
उत्तर - 29 अगस्त 2015 को पुलिस विभाग ने
***
WhatsApp ग्रुप एडमिन की गिरफ्तारी
सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 66 A के तहत आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट लिखने पर गिरफ्तारी का नियम था।
WhatsAPP एक ऐसा ऐप है जिसका इस्तेमाल आज के समय में लगभग हर कोई कर रहा है. कई बार पर ग्रुप में आपत्तिजनक पोस्ट आने पर एडमिन की गिरफ्तारी तक हो जाती थी लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा. सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 66 A को अप्रभावी कर दिया है.
क्या थी धारा 66A (Section 66A)?
दरअसल धारा 66A ऐसा नियम है जो पुलिस को सोशल नेटवर्किंग साइटों पर कथित रूप से ‘आपत्तिजनक सामग्री’ पोस्ट करने पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने का अधिकार देता है.
जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए जस्टिस जे चेलमेश्वर और आएएफ नरीमन की खंडपीठ ने इस धारा को मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करने वाला बताया है. साथ ही इस धारा को अभिव्यक्ति की आजादी का अधिकार छिनने वाला बताया इसलिए इस धारा को गैरकानूनी बताते हुए इस अप्रभावी कर दिया.
जस्टिस जे चेलमेश्वर और जस्टिस फली नरीमन की शीर्ष अदालत की पीठ ने कहा, “आईटी अधिनियम की धारा 66ए पूरी तरह से समाप्त हो गई है. हमारा संविधान विचार, अभिव्यक्ति और विश्वास की स्वतंत्रता प्रदान करता है. लोकतंत्र में, इन मूल्यों को संवैधानिक योजना के तहत प्रदान किया जाना है.”
हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने आईटी अधिनियम के दो अन्य प्रावधानों को रद्द करने से इनकार कर दिया, जो वेबसाइटों को अवरुद्ध करते हैं ।
New Questions
Q.1 आधुनिक अर्थशास्त्र का पिता किसको कहा जाता है?
Ans. एडम स्मिथ
Q. 2 “परमाणु ऊर्जा” का पिता किसको कहा जाता है?
Ans. होमी जहांगीर भाभा
Q. 3 निम्नलिखित में से कौन सा नेशनल पार्क भारत में स्थित नहीं है?
Ans विकल्प के अनुसार…
Q.4 राहुल गांधी ने किस लोक सभा शीट से चुनाव जीता?
Ans. वेयानड़ (केरल)
Q.5 बिल गेट्स “विंडो” का नाम क्या रखना चाहते थे?
Q.6 आई पी एल 2020 का कौन सा संस्करण था?
Ans 13वां
Q.7 “असहयोग आंदोलन” से संबंधित कौन सा कथन सही नहीं है?
Ans. विकल्प के अनुसार…
Q.8 ” पीएम जन धन योजना” किसने शुरू की ?
Ans. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Q.9 “1857 की क्रांति” से संबंधित कौन सा कथन सही नहीं है?
Ans. विकल्प के अनुसार…
Q.10 COBOL (कोबोल) का पूरा नाम है –
Ans. Common Business Oriented Language
Q.11 2018 में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर था?
Ans. ढाका, शंघाई, गुरु ग्राम (विकल्प )
Q.12 ” मानुषी छिल्लर” ने “मिस वर्ल्ड! का खिताब कहां जीता?
Ans. चीन
Q.13 अक्टूबर 2020 तक भारत के उपराष्ट्रपति रहे है –
Ans. एम.वेंकैया नायडू
Q.14 “सतीश धवन स्पेस सेंटर” कहां स्थित है?
Ans. श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश)
Q.15 दो समान रूप से मिले द्रव को क्या कहते हैं?
Ans. सौलूशन (solution)
Q.16 निम्नलिखित में से किस नेता ने “स्वदेशी आंदोलन ” में भाग नहीं लिया?
Ans. गोपाल कृष्ण गोखले
Q.17 भारत में “निवेश और सिक्योरिटी एक्सचेंज ” को कौन सी संस्था नियंत्रित करती है?
Ans. सेबी
Q.18 पौधों के प्रकार से प्रश्न पूछा गया-
Ans ब्रायोफाइटा
Q.19 एक प्रश्न संख्याओं से पूछा गया
Q.20 अक्टूबर 2020 में आयोजित किए गये “पुरुष हॉकी खेल ” में कप्तान थे-
Ans. मनप्रीत सिंह
Q. 21 भारत और श्रीलंका के बीच में कौन सी जल सन्धि है?
Ans. “पाक जल संधि “
Q.22 “लूई पाश्चर” ने किसकी खोज की थी?
Ans. पेंसिलिन (दवा )
Kindly read the
(i) Next Content: English
Questions for Competitive Examinations - II
(ii) Previous
Content: Updates
on Current Affairs
No comments:
Post a Comment
I will be happy to hear from you. Please give your comments...